इस साल फरवरी में गरमी ने तोड़ डाला 124 साल का रिकॉर्ड


Garima Singh
2025/02/28 19:24:37 IST

फरवरी ने तोड़े 124 साल के रिकॉर्ड

    2025 की शुरुआत के साथ ही मौसम का मिज़ाज पूरी तरह से बदला हुआ है. आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो 124 साल के बाद साल 2025 में फरवरी का महीना इतना गर्म रहा है.

Credit: X

औसत तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस

    इस साल फरवरी के औसत तापमान की बात करें तो यह 26.7 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा, जो कि पिछली बार की अपेक्षा 7 डिग्री अधिक है.

Credit: X

1901 के बाद से सबसे अधिक तापमान

    भारत में फरवरी का औसत न्यूनतम तापमान 1901 के बाद से सबसे अधिक दर्ज किया गया है.

Credit: canva

IMD का रिकॉर्ड

    IMD के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में असामान्य रूप से गर्म रात ने 25 फरवरी, 2015 को 19 डिग्री के पिछले फरवरी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इससे पहले साल 2023 में फरवरी सबसे गर्म महीना रहा था.

Credit: X

फसलों पर भी पड़ा असर

    बढ़ते तापमान का असर फसलों पर भी पड़ रहा है. गेहूं के लिए आदर्श तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस माना जाता है. अधिक गर्मी के कारण गेहूं के दाने सिकुड़ सकते हैं, जिससे पैदावार में कमी आ सकती है.

Credit: X
More Stories