नवी मुंबई को मिलेगा तीसरा एयरपोर्ट, जानें कौन उठाएगा लाभ?
Garima Singh
2025/03/10 19:59:00 IST
मुंबई को मिलेगा तीसरा एयरपोर्ट
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई अब राजधानी दिल्ली से आगे निकलने जा रहा है. दरअसल मुंबई को तीसरा एयरपोर्ट मिलने जा रहा है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार ने 2026 का बजट पेशा करते हुए ये घोषणा की.
Credit: canvaमुंबई में अभी दो एयरपोर्ट
मुंबई में अभी दो एयरपोर्ट हैं. इनमें से एक छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई और दूसरा नवी मुंबई बन रहा है. जिसके इसी साल शुरू होने की उम्मीद है.
Credit: canvaनवी मुंबई एयरपोर्ट
नवी मुंबई एयरपोर्ट अप्रैल में बनकर तैयार होने की पूरी संभावना है. इसका 85 फीसदी काम पूरा हो चूका है.
Credit: canvaमुंबई का तीसरा एयरपोर्ट
ये नया एयरपोर्ट नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का विस्तार कर बनाया जाएगा. इसकी 2030 तक पूरी होने की सम्भावना है.
Credit: canvaसिर्फ इन्हे मिलेगा एक्सेस
यह विशेष टर्मिनल केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों, राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों, रक्षा अधिकारियों फिल्मी हस्तियों, अन्य सितारों की सेवा करने वाले सामान्य विमानन टर्मिनल और सरकार के अन्य अधिकारियों की सेवा करेगा.
Credit: canva