मुंबई का अंडरग्राउंड शीतलादेवी मेट्रो स्टेशन क्यों है खास?


Princy Sharma
2025/04/11 15:46:07 IST

पहली झलक जारी

    मुंबई मेट्रो लाइन 3 (Aqua Line) के Shitladevi मेट्रो स्टेशन की पहली झलक सोशल मीडिया पर गुरुवार को साझा की गई.

Credit: Pinterest

कहां है शीतला देवी स्टेशन?

    यह स्टेशन दादर और धारावी मेट्रो स्टेशनों के बीच में स्थित है और महिम इलाके के पास है.

Credit: Pinterest

मॉर्डन सुविधाएं

    तस्वीरों में सीढ़ियां, टिकट काउंटर, एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स साफ दिखाए गए हैं.

Credit: Pinterest

इंजीनियरिंग का कमाल

    पोस्ट के अनुसार, स्टेशन बहुत ही कम जगह में, पुराने बिल्डिंग्स और बड़े वॉटर पाइप्स के बीच बनाया गया है.

Credit: Pinterest

33.5 किमी लंबा रूट

    मेट्रो लाइन 3 की कुल लंबाई 33.5 किलोमीटर है और इसमें कुल 27 स्टेशन हैं.

Credit: Pinterest

शीतला देवी स्टेशन का रोल

    यह स्टेशन मेट्रो लाइन 3 का एक अहम हिस्सा है, जो कई मुख्य इलाकों को जोड़ता है. जैसे कि Cuffe Parade, BKC और Aarey JVLR.

Credit: Pinterest

शानदार इन्फ्रास्ट्रक्चर

    फोटो में लिफ्ट, चौड़ा कॉरिडोर और टिकट चेकिंग एरिया जैसे मॉडर्न फीचर्स की झलक मिली.

Credit: Pinterest

कनेक्टिविटी में बढ़त

    शीतला देवी स्टेशन, धारावी और दादर जैसे बिजी इलाकों को सीधे मेट्रो से जोड़ने में मदद करेगा.

Credit: Pinterest

17 में से तीसरी लाइन

    मुंबई के लिए प्लान की गई 17 मेट्रो लाइनों में से ये तीसरी लाइन है – जो कोलाबा से शुरू होकर अंधेरी (SEEPZ) तक जाती है.

Credit: Pinterest
More Stories