उत्तराखंड के मुखवा गांव में क्या है खास? जहां PM मोदी करेंगे गंगा आरती
Babli Rautela
2025/03/05 13:50:41 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को उत्तरकाशी जिले के दौरे पर आएंगे और गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे.
Credit: Social Mediaमुखवा में विराजमान रहती है गंगा
गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल में बंद रहते हैं, इसलिए मां गंगा की भोग मूर्ति मुखवा (मुखीमठ) में विराजमान रहती है, जहां नियमित पूजा होती है
Credit: Social Mediaगंगा का मायका
मुखवा गांव समुद्रतल से 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और इसे गंगा का मायका कहा जाता है, क्योंकि यहीं से गंगा की डोली गंगोत्री के लिए विदा होती है.
Credit: Social Mediaप्राकृतिक सुंदरता
यहां की प्राकृतिक सुंदरता, भागीरथी नदी, हिमालय की ऊंची चोटियां और देवदार के घने जंगल हर किसी को आकर्षित करते हैं.
Credit: Social Mediaउत्तरकाशी चले जाते हैं लोग
मुखवा गांव गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों का निवास स्थल भी है, जहां 450 परिवार रहते हैं, जो शीतकाल में उत्तरकाशी चले जाते हैं.
Credit: Social Mediaलकड़ी के मकान
इस गांव के परंपरागत लकड़ी के मकान और ऐतिहासिक शिल्प अपनी अनूठी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध हैं, जिनमें 19वीं शताब्दी के ब्रिटिश कालीन भवन भी शामिल हैं.
Credit: Social Mediaगंगोत्री के लिए डोली में करते हैं विदा
स्थानीय लोग मां गंगा को बेटी की तरह मानते हैं और अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री जाने के लिए उनकी डोली को विदा करते हैं.
Credit: Social Mediaपर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पीएम मोदी की इस यात्रा से उत्तराखंड के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन को भी बढ़ाने में मदद मिलेगी.
Credit: Social Media