मुखबा में गंगा आरती से लेकर हर्षिल की वादियों तक, PM का उत्तराखंड दौरा रहा खास
Garima Singh
2025/03/06 19:49:33 IST
मां गंगा की पूजा-अर्चना
मुखबा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे. यहां उन्होंने मुखबा-हर्षिल पहुंचकर मां गंगा की पूजा-अर्चना की और हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित किया.
Credit: Xघाम तापो पर्यटन का मंत्र
हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने घाम तापो पर्यटन, नए विजन का मंत्र दे दिया.
Credit: Xसीएम धामी की थपथपाई पीठ
PM मोदी का दौरा कई मायनों में यादगार रहा. जाते-जाते वह शीतकाली यात्रा के लिए सीएम धामी की पीठ थपथपाकर भी गए.
Credit: Xएयपोर्ट पर PM का जोरदार स्वागत
पीएम सुबह भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से सुबह जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयपोर्ट पहुंचे. यहां से उन्होंने एमआई-17 से उत्तरकाशी के लिए उड़ान भरी.
Credit: Xबाइक रैली को फ्लैग ऑफ
पीएम ने हर्षिल में ट्रैकिंग व बाइक रैली को फ्लैग ऑफ किया. गंगा आरती के बाद प्रधानमंत्री ने हर्षिल में जनसभा को संबोधित किया.
Credit: Xहर्षिल की खूबसूरत वादियों का दीदार
पीएम मोदी ने 20 मिनट तक मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद पीएम ने हर्षिल की खूबसूरत वादियों का दीदार किया.
Credit: X