India Daily Webstory

गुजरात के इस शख्स ने राम मंदिर को दिया अब तक का सबसे बड़ा दान


Gyanendra Tiwari
Gyanendra Tiwari
2024/01/23 11:32:06 IST
ऐतिहासिक दिन

ऐतिहासिक दिन

    22 जनवरी का दिन भारत के लिए सबसे ऐतिहासिक दिनों में से एक रहा.

India Daily
मंदिर में विराज गए प्रभु श्रीराम

मंदिर में विराज गए प्रभु श्रीराम

    प्रभु श्रीराम अयोध्या के राम मंदिर में विराज गए हैं. राम मंदिर को की तरह की भेंट मिल चुकी है.

India Daily
 6 किलो का मुकुट

6 किलो का मुकुट

    प्रभु की मूर्ति में लगे 6 किलो वजनी मुकुट को गुजरात के एक शख्स ने भेंट किया.

India Daily
 मुकेश पटेल

मुकेश पटेल

    शख्स का नाम मुकेश पटेल है. वो ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मालिक हैं.

India Daily
 11 करोड़ है कीमत

11 करोड़ है कीमत

    इस मुकुट की कीमत 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

India Daily
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

    मुकेश पटेल अपने परिवार के साथ अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में पहुंचे थे.

India Daily
4 किलो सोना

4 किलो सोना

    प्रभु की मूर्ति में लगे मुकुट में 4 किलो सोना और  2 किलो छोटे-बड़े साइज के डायमंड, मणिक, मोती और नीलम जैसे रत्न लगे हैं.

India Daily
अयोध्या आए थे कर्मचारी

अयोध्या आए थे कर्मचारी

    ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के 2 कर्मचारी मूर्ति के मुकुट की माप लेने अयोध्या आए थे.

India Daily
मस्तक पर सुशोभित है मुकुट

मस्तक पर सुशोभित है मुकुट

    मुकेश पटेल द्वारा भेंट किए गए मुकुट को प्रभु श्रीराम के मस्तक पर सुशोभित किया गया है.

India Daily
More Stories