
गुजरात के इस शख्स ने राम मंदिर को दिया अब तक का सबसे बड़ा दान
Gyanendra Tiwari
2024/01/23 11:32:06 IST

ऐतिहासिक दिन
22 जनवरी का दिन भारत के लिए सबसे ऐतिहासिक दिनों में से एक रहा.

मंदिर में विराज गए प्रभु श्रीराम
प्रभु श्रीराम अयोध्या के राम मंदिर में विराज गए हैं. राम मंदिर को की तरह की भेंट मिल चुकी है.

6 किलो का मुकुट
प्रभु की मूर्ति में लगे 6 किलो वजनी मुकुट को गुजरात के एक शख्स ने भेंट किया.

मुकेश पटेल
शख्स का नाम मुकेश पटेल है. वो ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के मालिक हैं.

11 करोड़ है कीमत
इस मुकुट की कीमत 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
मुकेश पटेल अपने परिवार के साथ अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में पहुंचे थे.

4 किलो सोना
प्रभु की मूर्ति में लगे मुकुट में 4 किलो सोना और 2 किलो छोटे-बड़े साइज के डायमंड, मणिक, मोती और नीलम जैसे रत्न लगे हैं.

अयोध्या आए थे कर्मचारी
ग्रीन लैब डायमंड कंपनी के 2 कर्मचारी मूर्ति के मुकुट की माप लेने अयोध्या आए थे.

मस्तक पर सुशोभित है मुकुट
मुकेश पटेल द्वारा भेंट किए गए मुकुट को प्रभु श्रीराम के मस्तक पर सुशोभित किया गया है.