केदारनाथ से रामेश्वरम, आखिर एक सीधी रेखा में क्यों बने हैं शिव के ये 8 रहस्यमयी मंदिर?
Babli Rautela
2025/02/26 10:01:47 IST
रहस्यों से भरे मंदिर
भारत हमेशा से ही रहस्यों की भूमि रहा है, जहां मंदिर भी किसी रहस्य से कम नहीं हैं. त्रिशूल धारी भगवान शिव के मंदिरों से परंपराओं तक यहां कई रहस्य है.
Credit: Pinterestक्या है शिवशक्ति अक्ष रेखा?
केदारनाथ से लेकर रामेश्वरम तक फैली यह रेखा एकदम सीधी दिखाई देती है, जिसे 'शिवशक्ति अक्ष रेखा' कहा जाता है.
Credit: Pinterest8 मंदिर बनाते हैं रहस्यमयी रेखा
आठ प्रमुख शिव मंदिर इस रेखा में शामिल हैं— केदारनाथ, कालहस्ती, एकम्बरनाथ, तिरुवनमलाई, तिरुवनैकवल, चिदंबरम नटराज, रामेश्वरम और कालेश्वरम.
Credit: Pinterest79-डिग्री देशांतर रेखा
ये सभी मंदिर 79-डिग्री देशांतर रेखा पर स्थित हैं, जिससे यह और भी रहस्यमय हो जाता है.
Credit: Pinterestऊर्जा और खगोल विज्ञान से कनेक्शन
कुछ विद्वानों का मानना है कि इन मंदिरों का निर्माण भू-चुंबकीय ऊर्जा रेखाओं पर हुआ है. इससे शिव मंदिरों की ऊर्जा सकारात्मक और ऊर्जावान होती है.
Credit: Pinterestब्रह्मांडीय ऊर्जा
माना जाता है कि इन शिव मंदिरों को इस तरह बनाया गया है कि वे ब्रह्मांड की ऊर्जा को संतुलित कर सकें. यह सिद्धांत इस रेखा को और भी दिव्य बना देता है.
Credit: Pinterestमंदिरों की सटीकता
इतिहासकारों का मानना है कि भारत के प्राचीन गणितज्ञों ने इन मंदिरों को सटीकता के साथ सीधी रेखा में रखा था, जो उनके ज्ञान को दर्शाता है.
Credit: Pinterestधार्मिक यात्रा
कहा जाता है कि यह सीधी रेखा भक्तों के लिए एक धार्मिक मार्ग के लिए बनाई गई थी, ताकि वे बिना किसी आधुनिक दिशानिर्देशन के मंदिरों की यात्रा कर सकें.
Credit: Pinterestपंचभूत तत्व
शास्त्रों के अनुसार, ये मंदिर ‘पंचभूत’ यानी पांच प्राकृतिक तत्वों से जुड़े हैं— पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश.
Credit: Pinterest