
महाभारत में पांडवों ने मांगे थे ये 5 गांव, आज बन चुके हैं शहर
Srishti Srivastava
2023/10/08 17:52:55 IST

हक की लड़ाई
महाभारत का युद्ध हस्तिनापुर की राजगद्दी पर पांडवों और कौरवों के बीच हक की लड़ाई के लिए था.

क्या आप जानते हैं?
लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये लड़ाई रुक भी सकती थी और दोनों पक्षों में सुलह की संभावना थी.

राजकाज नहीं दिया
दुर्योधन ने पांडवों को राजकाज देने से इनकार कर दिया था, बावजूद इसके पांडव एक समझौते से युद्ध को टालना चाहते थे.

पांच गांव
दरअसल, पांडवों ने समझौते के तौर पर दुर्योधन से पांच गांव मांग थे लेकिन उनकी इस मांग को भी ठुकरा दिया गया.

गांवों के नाम
पांडवों के प्रस्ताव में पानीपत, सोनीपत, तिलपत, बागपत और वारणावर्त गांव थे.

3 गांव हैं मशहूर
इन 5 में से 3 गांव के बारे में तो सभी जानते हैं. पानीपत आज देश का चर्चित इंडस्ट्रियल सिटी बन चुका है.

सोनीपत और बागपत
वहीं, सोनीपत रियल एस्टेट और फेमस खिलाड़ियों की जन्मभूमि के लिए प्रसिद्ध है और बागपत भी दिल्ली के सटा हुआ एक जिला बन गया है.

जलाने की कोशिश
वारणावर्त में पांडवों को जलाने की कोशिश हुई थी इस कारण इस गांव का कभी विकास नहीं हो पाया और तिलपत भी दिल्ली से सटा एक विकसित शहर बन गया है.