India Daily Webstory

महाभारत में पांडवों ने मांगे थे ये 5 गांव, आज बन चुके हैं शहर


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/10/08 17:52:55 IST

हक की लड़ाई

    महाभारत का युद्ध हस्तिनापुर की राजगद्दी पर पांडवों और कौरवों के बीच हक की लड़ाई के लिए था.

India Daily

क्या आप जानते हैं?

    लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये लड़ाई रुक भी सकती थी और दोनों पक्षों में सुलह की संभावना थी.

India Daily

राजकाज नहीं दिया

    दुर्योधन ने पांडवों को राजकाज देने से इनकार कर दिया था, बावजूद इसके पांडव एक समझौते से युद्ध को टालना चाहते थे.

India Daily

पांच गांव

    दरअसल, पांडवों ने समझौते के तौर पर दुर्योधन से पांच गांव मांग थे लेकिन उनकी इस मांग को भी ठुकरा दिया गया.

India Daily

गांवों के नाम

    पांडवों के प्रस्ताव में पानीपत, सोनीपत, तिलपत, बागपत और वारणावर्त गांव थे.

India Daily

3 गांव हैं मशहूर

    इन 5 में से 3 गांव के बारे में तो सभी जानते हैं. पानीपत आज देश का चर्चित इंडस्ट्रियल सिटी बन चुका है.

India Daily

सोनीपत और बागपत

    वहीं, सोनीपत रियल एस्टेट और फेमस खिलाड़ियों की जन्मभूमि के लिए प्रसिद्ध है और बागपत भी दिल्ली के सटा हुआ एक जिला बन गया है.

India Daily

जलाने की कोशिश

    वारणावर्त में पांडवों को जलाने की कोशिश हुई थी इस कारण इस गांव का कभी विकास नहीं हो पाया और तिलपत भी दिल्ली से सटा एक विकसित शहर बन गया है.

India Daily
More Stories