इन देशों में न्यूनतम मजदूरी सुनकर उड़ जाएंगे होश, जानें भारत का हाल?
India Daily Live
2024/07/16 10:49:36 IST
दुनिया के देशों में न्यूनतम मजदूरी क्या है?
क्या आपको पता है कि न्यूनतम मजदूरी के लिए क्या गाइडलाइंस हैं. भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में मिनिमम मजदूरी क्या है.
Credit: Social Mediaअलग-अलग देशों में अलग न्यूनतम मजदूरी
दुनिया के अलग-अलग देशों में न्यूनतम मजदूरी अलग-अलग हैं. कुछ देश ऐसे हैं, जहां दुनियाभर में सबसे अधिक न्यूनतम मजदूरी दी जाती है.
Credit: Social Mediaलक्जमबर्ग में सबसे अधिक सैलरी
लक्ज़मबर्ग में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए हर महीने न्यूनतम मजदूरी 3357 यूएस डॉलर यानी 2 लाख 80 हजार 543 रुपये है. ये देश दुनियाभर में सबसे अधिक न्यूनतम मजदूरी देता है.
Credit: Social Mediaनीदरलैंड में हर महीने 2 लाख से ज्यादा सैलरी
नीदरलैंड का प्रति घंटा न्यूनतम वेतन 14.44 अमेरिकी डॉलर यानी 1206 रुपये है. इस लिहाज से 21 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए 2425 अमेरिकी डॉलर यानी 2 लाख 02 हजार 656 रुपये हर महीने मिलते हैं.
Credit: Social Mediaन्यूजीलैंड में हर घंटे 13.90 अमेरिकी डॉलर
न्यूजीलैंड का न्यूनतम वेतन प्रति घंटा 13.90 अमेरिकी डॉलर है. इस लिहाज से श्रमिकों या कर्मचारियों को हर महीने 2335 अमेरिकी डॉलर यानी 1 लाख 95 हजार 135 रुपये मिलते हैं.
Credit: Social Mediaऑस्ट्रेलिया में हर महीने एक लाख के करी सैलरी
ऑस्ट्रेलिया का न्यूनतम वेतन प्रति घंटा 15.23 अमेरिकी डॉलर है. इस लिहाज से हर महीने श्रमिकों या कर्मचारियों को 2315 अमेरिकी डॉलर यानी 1 लाख 93 हजार 463 रुपये मिलते हैं.
Credit: Social Mediaजर्मनी में हर घंटे 13.50 अमेरिकी डॉलर
जर्मनी का प्रति घंटा न्यूनतम वेतन 13.50 अमेरिकी डॉलर है. काम करने के घंटे के मुताबिक कर्मचारी को हर महीने 2269 अमेरिकी डॉलर यानी 1 लाख 89 हजार 619 रुपये मिलते हैं.
Credit: Social Mediaयूके में 2440 अमेरिकी डॉलर
ब्रिटेन में न्यूनतम मजदूरी प्रति घंटा 14.45 अमेरिकी डॉलर है. इस लिहाज से हर महीने कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी 2440 अमेरिकी डॉलर यानी 2 लाख 03 हजार 909 रुपये है.
Credit: Social Mediaबेल्जियम में न्यूनतम मजदूरी 2171 US डॉलर
बेल्जियम में कर्मचारियों को हर महीने न्यूनतम मजदूरी 2171 अमेरिकी डॉलर यानी 1 लाख 81 हजार 429 रुपये मिलते हैं.
Credit: Social Mediaआयरलैंड में हर घंटे 16.04 अमेरिकी डॉलर
आयरलैंड में प्रति घंटे न्यूनतम वेतन 16.04 अमेरिकी डॉलर है. इस लिहाज से हर महीने कर्मचारियों को 2695 अमेरिकी डॉलर यानी 2 लाख 25 हजार 220 रुपये देने का प्रावधान है.
Credit: Social Mediaकनाडा जाना है? जान लीजिए न्यूनतम सैलरी
कनाडा में प्रति घंटे 12.32 अमेरिकी डॉलर दिया जाता है. हर महीने के लिहाज से कर्मचारियों को 2070 अमेरिकी डॉलर यानी 1 लाख 72 हजार 989 रुपये दिए जाते हैं.
Credit: Social Mediaफ्रांस में न्यूनतम वेतन 1.60 लाख
फ्रांस में न्यूनतम वेतन 12.65 अमेरिकी डॉलर प्रति घंटा दिया जाता है. इस लिहाज से प्रति माह कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी 1918 अमेरिकी डॉलर यानी 1 लाख 60 हजार 286 रुपये देने का प्रावधान है.
Credit: Social Mediaइजराइल में न्यूनतम सैलरी 1.22 लाख
इजराइल में प्रति घंटे दैनिक और मासिक वेतन के लिए अलग-अलग न्यूनतम वेतन है. यहां मासिक न्यूनतम वेतन 1471 अमेरिकी डॉलर यानी 1 लाख 22 हजार 930 रुपये मिलते हैं.
Credit: Social Mediaअमेरिका में न्यूनतम वेतन कितना?
संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन 7.25 अमेरिकी डॉलर प्रति घंटा और मासिक न्यूनतम वेतन 1218 अमेरिकी डॉलर यानी 1 लाख 01 हजार 787 रुपये है.
Credit: Social Mediaभारत में हर महीने न्यूनतम वेतन बस इतना
भारत में हर दिन के हिसाब से न्यूनतम वेतन 2.12 अमेरिकी डॉलर है. इस लिहाज से हर महीने भारतीयों को 45 अमेरिकी डॉलर यानी 3 हजार 696 रुपये मिलता है.
Credit: Social Mediaवेलोसिटी ग्लोबल की रिपोर्ट में जिक्र
जिन देशों की न्यूनतम मजदूरी का जिक्र किया गया है, वो वेलोसिटी ग्लोबल की एक रिपोर्ट पर आधारित है, जो जनवरी 2024 में सामने आई थी.
Credit: Social Media