मैनपुरी से चुनावी मैदान में डिंपल यादव, रोचक सियासी जंग के आसार
Avinash Kumar Singh
2024/03/21 13:59:21 IST
मैनपुरी
समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है.
Credit: Social media कन्नौज
डिंपल यादव पहली 2012 में कन्नौज सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज कर सांसद बनी थी.
Credit: Social mediaमोदी लहर
इसके बाद 2014 की मोदी लहर में भी वह कन्नौज से दूसरी बार सांसद चुनी गई.
Credit: Social mediaकरारी हार
2019 के लोकसभा चुनाव में डिंपल यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
Credit: Social media मैनपुरी
साल 2022 में मैनपुरी उप चुनाव में डिंपल यादव लोकसभा चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची.
Credit: Social mediaजन्म
डिंपल का जन्म 15 जनवरी 1978 को पुणे में हुआ. उनके पिता आर्मी में थे.
Credit: Social mediaशादी
1999 में डिंपल और अखिलेश यादव की लव मैरिज शादी हुई. उनके 3 बच्चे हैं.
Credit: Social mediaअपर्णा यादव
मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के सामने बीजेपी अपर्णा यादव को चुनावी मैदान में उतार सकती है.
Credit: Social media