बहन का टिकट काटकर पंकजा मुंडे को मिला टिकट, जानें कैसा रहा सियासी सफर?
Avinash Kumar Singh
2024/03/30 10:18:56 IST
पंकजा मुंडे
BJP ने पंकजा मुंडे को महाराष्ट्र के बीड लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.
Credit: Social mediaप्रीतम मुंडे
पंकजा मुंडे को उनकी बहन प्रीतम मुंडे की जगह कैंडिडेट बनाया गया है.
Credit: Social mediaगोपीनाथ मुंडे
पंकजा मुंडे बीजेपी के बड़े नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बड़ी बेटी और प्रमोद महाजन की भतीजी हैं.
Credit: Social mediaपति
पंकजा मुंडे का जन्म 26 जुलाई 1979 को परली में हुआ था. उन्होंने उद्योगपति अमित पालवे से शादी रचाई है.
Credit: Social mediaविधायक
पंकजा मुंडे परली लोकसभा सीट से विधायक रहने के साथ-साथ महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रही है.
Credit: Social mediaOBC चेहरा
पंकजा मुंडे महाराष्ट्र में BJP का बड़ा ओबीसी चेहरा हैं. वह वंजारा समुदाय से आती है.
Credit: Social mediaमराठवाड़ा क्षेत्र
बीड़ सीट के अलावा पंकजा मुंडे की पकड़ मराठवाड़ा क्षेत्र की आठ लोकसभा सीटों पर भी है.
Credit: Social mediaराष्ट्रीय सचिव
पंकजा मुंडे मौजूदा समय में बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव है.
Credit: Social mediaस्टार प्रचारक
महाराष्ट्र बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पंकजा मुंडे को जगह दी गई है.
Credit: Social media