लक्षद्वीप ट्रिप का है प्लान, पहले जान लीजिए ये नियम, नहीं तो होगी मुश्किल


Om Pratap
2024/01/10 08:28:52 IST

लक्षद्वीप जाने के ये हैं नियम

    अगर आप लक्षद्वीप जाने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं. हम आपको बताते हैं कि वहां जाने के लिए आपको किन नियमों को फॉलो करना होगा और वहां जाने के लिए आपको कितने रुपये खर्च करने होंगे.

लक्षद्वीप के लिए बढ़ी लोगों की दिलचस्पी

    4 जनवरी को पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर बाद लोगों की वहां जाने की दिलचस्पी बढ़ी है. गूगल पर लगातार लक्षद्वीप सर्च किया जा रहा है. लोग लक्षद्वीप जाने से पहले हर जानकारी जुटा रहे हैं.

कंपनियों ने शुरू किया ऑफर!

    लक्षद्वीप टूर को लेकर ट्रैवल एजेंट्स और टूर कराने वाली कंपनियां भी एक्टिव हो गईं हैं. कई कंपनियों ने तो ऑफर तक देना शुरू कर दिया है.

परेशान न हों, इसलिए जानें ये बातें

    आपने भी लक्षद्वीप का टूर प्लान किया है तो ये बातें जान लीजिए, अगर इन बातों पर आपने गौर नहीं किया तो हो सकता है कि आप मुश्किल में पड़ जाएं.

लक्षद्वीप के लिए जरूरी है परमिट

    लक्षद्वीप जाने के लिए सबसे पहले और सबसे जरूरी चीज परमिट है. दरअसल, 1967 में लक्षद्वी, मिनिकॉय और अमीनदीवी द्वीप समूह के लिए शर्तों के साथ कुछ नियम बनाए गए थे.

लक्षद्वीप के लिए जरूरी है परमिट

    शर्तों और नियम के मुताबिक, आपको लक्षद्वीप जाने और ठहरने के लिए परमिट लेना होगा. सैनिकों, वहां काम करने वाले लोगों के लिए परमिट की जरूरत नहीं होती है.

कैसे मिलेगा परमिट, कितना होगा खर्च?

    लक्षद्वीप के लिए परमिट का उद्देश्य वहां की अनुसूचित जनजातियों की सुरक्षा करना है, जो वहां की आबादी का लगभग 95 फीसदी है. परमिट के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.

कैसे मिलेगा परमिट?

    परमिट के लिए 50 रुपये फीस देनी होगी. इसके बाद उम्र के हिसाब से अलग चार्ज देना होगा. जैसे- 12 से 18 साल के बच्चों के लिए 100 और 18 साल से ज्यादा उम्र के लिए 200 रुपये देना होगा.

पुलिस से लेनी होगा सर्टिफिकेट

    यहां आने वाले भारत के लोगों को अपने जिले की पुलिस से क्लीयरेंस सर्टिफिकेट लेना होगा. साथ ही पासपोर्ट साइज की तीन फोटो से साथ आईडी कार्ड की खुद से वैरिफाई फोटोकॉपी देनी होगी.

कुल टूर पर कितना खर्च?

    दिल्‍ली से लक्षद्वीप के लिए 5 दिन और चार रात का खर्च 25 से 50 हजार आएगा. हालांकि शुरुआती टूर पैकेज 20 हजार का है. लक्षद्वीप के लिए कोच्चि के अगत्ती एयरपोर्ट और फिर वहां से नाव या हेलिकॉप्टर से लक्षद्वीप जाया जाता है.

More Stories