India Daily Webstory

जानें चंपत राय को क्यों कहां जाता है भगवान रामलला का पटवारी?


Avinash Kumar Singh
Avinash Kumar Singh
2024/01/21 13:13:09 IST
चंपत राय

चंपत राय

    रामलला के मंदिर निर्माण की योजना-रचना तैयार करने वाले चंपत राय का जन्म 18 नवंबर 1946 को यूपी के बिजनौर जिले की नगीना तहसील में रामेश्वर प्रसाद बंसल और सावित्री देवी के घर हुआ था.

India Daily
RSS से जुड़ाव

RSS से जुड़ाव

    बचपन में RSS से जुड़ाव की वजह से उनका झुकाव हिंदुत्व की तरफ हुआ. उच्च शिक्षा पूरी करने के बाद चंपत राय धामपुर के आश्रम में डिग्री कॉलेज में केमिस्ट्री के प्रोफेसर बन गए और नौकरी करने लगे.

India Daily
आपातकाल में जेल

आपातकाल में जेल

    1977 में इमरजेंसी के दौरान पुलिस ने चंपत राय को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. करीब 18 महीने तक यूपी के अलग-अलग जिलों में रहने के दौरान उन्होंने अपने व्यक्तित्व को गढ़ने का काम किया.

India Daily
संघ प्रचारक

संघ प्रचारक

    आपातकाल खत्म होने के बाद जब उन्हें जेल से रिहा किया गया तो चंपत राय ने वापस घर लौटने के बजाय आजीवन संघ का प्रचारक बनने का फैसला किया.

India Daily
विश्व हिंदू परिषद

विश्व हिंदू परिषद

    1986 में संघ प्रचारक के तौर पर चंपत राय को विश्व हिंदू परिषद का प्रांत संगठन मंत्री बनाया गया. इसके बाद 1991 में क्षेत्रीय संगठन मंत्री बनाकर अयोध्या भेजा गया. 1996 में विहिप के केंद्रीय मंत्री बने.

India Daily
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव

    साल 2002 में चंपत राय VHP के संयुक्त महामंत्री और फिर अंतरराष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए. इस समय चंपत राय विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव हैं.

India Daily
मुख्य पैरोकार

मुख्य पैरोकार

    दशकों तक चंपत राय सुप्रीम कोर्ट में चली सुनवाई में भी मुख्य पैरोकार और पक्षकार रहे. कई दशकों तक उनका जीवन कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते गुजरा.

India Daily
सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट

    वकीलों को मंदिर आंदोलन से जुड़े साक्ष्य उपलब्ध कराना, सुप्रीम कोर्ट जाना और सुनवाई के दौरान धैर्यपूर्वक बैठे रहना लंबे समय तक चंपत राय के जीवन का हिस्सा रहा.

India Daily
चंपत राय का कमरा

चंपत राय का कमरा

    जिस कक्ष में चंपत राय रहते है. वो कक्ष श्री रामजन्मभूमि केस की फाइलों और साक्ष्यों से पटा पड़ा है. 2020 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जब राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हुआ.

India Daily

रामलला का पटवारी

    रामलला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान से जुड़ी हर गतिविधियों की पूरी योजना उन्हीं की देखरेख में की जा रही है. यही वजह है कि रामभक्त चंपत राय को लोग प्यार से भगवान रामलला का पटवारी कहकर पुकारते हैं.

More Stories