जाने कौन है जज से राजनेता बनने वाले अभिजीत गंगोपाध्याय?
Avinash Kumar Singh
2024/03/04 14:20:24 IST
जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय
जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने कलकत्ता हाई कोर्ट से इस्तीफा देकर सियासी पारी शुरू करने के संकेत दिये है.
Credit: Social mediaBJP
चर्चा है कि जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.
Credit: Social mediaतामलुक सीट
अभिजीत गंगोपाध्याय को बीजेपी को टिकट पर तामलुक सीट से उतारे जाने की चर्चा है.
Credit: Social mediaजन्म
अभिजीत गंगोपाध्याय का जन्म 1962 में कोलकाता में हुआ था. गंगोपाध्याय के पिता भी बंगाल के फेमस वकील रहे है.
Credit: Social mediaथिएटर
कॉलेज में पढ़ते समय उनकी रुचि थिएटर में हुई और वह बंगाली रंगमंच से जुड़ गए.
Credit: Social mediaअभिनय
वह अमित्रा चंदा के सदस्य बने और कई नाटकों में अभिनय किया.
Credit: Social mediaअफसर
अभिजीत गंगोपाध्याय ने अपने करियर की शुरुआत पश्चिम बंगाल सिविल सेवा में अफसर के तौर पर शुरू की.
Credit: Social mediaप्रैक्टिस
वह उत्तरी दिनाजपुर में तैनात थे लेकिन अचानक नौकरी छोड़ कलकत्ता हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने लगे.
Credit: Social mediaजज
गंगोपाध्याय 2 मई, 2018 को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में कलकत्ता उच्च न्यायालय में शामिल हुए थे. उसके बाद 30 जुलाई 2020 को स्थायी न्यायाधीश बने थे.
Credit: Social media