सुनीता विलियम्स के फैमिली ट्री की पूरी हिस्ट्री, भारत से क्यों हैं खास रिश्ता?
Princy Sharma
2025/03/19 12:27:00 IST
सुनीता विलियम्स
नौ महीने अंतरिक्ष में रहने के बाद सुनीता विलियम्स सकुशल पृथ्वी पर वापस लौट आई हैं.
Credit: Twitter बोइंग क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन
सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से धरती पर आने के लिए 17 घंटे लगे. बता दें, नासा ने 5 जून 2024 को आठ दिनों के लिए सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर को बोइंग क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्रा पर भेजा था.
Credit: Twitter स्टारलाइनर अंतरिक्ष
स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के जरिए सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विल्मोर को मिशन पर भेजा था लेकिन दोनों ही फंस गए. चलिए जानते हैं सुनीता विलियम्स के परिवार में कौन-कौन है
Credit: Twitter माता-पिता
सुनीता विलियम्स का जन्म 19 सितंबर 1965 को अमेरिका के ओहियो राज्य के यूक्लिड शहर में हुआ था. उनका माता का नाम उर्सलीन बोनी हैं और पिता का नाम डॉ. दीपक पांड्या है.
Credit: Twitter गुजरात में है गांव
सुनीता विलियम्स के पिता गुजरात के झुलासन के गांव के रहने वाले हैं. साल 1957 में पढ़ाई के लिए वह अमेरिका चले गए और उर्सलीन से शादी कर ली.
Credit: Twitter लाइब्रेरी
विलियम्स परिवार की झुलासन गांव में खूब संपत्तियां हैं. उनके दादा-दादी ने 1960 के दशक के अंत में गांव में एक लाइब्रेरी बनाई थी. विलियम्स का परिवार का घर अभी भी गांव में मौजूद हैं.
Credit: Twitter भाई-बहन
भाई-बहन की बात करें तो सुनीता विलियम्स का एक भाई थॉमस पांड्या और बहन डायना एन पांड्या.
Credit: Twitter पति
सुनीता विलियम्स ने माइकल जे. विलियम्स से शादी की थी. सुनीता विलियम्स के पति एक पायलट और टेक्सास में पुलिस अधिकारी हैं.
Credit: Twitter सुनीता विलियम्स का बच्चा
सुनीता विलियम्स और माइकल जे. विलियम्स का कोई बच्चा नहीं है. लेकिन कुछ समय पहले कपल ने बच्चा गोद लेने की इच्छा जाहिर की थी.
Credit: Twitter