केदारनाथ में 10 सालों में सबसे कम बर्फबारी है तबाही के संकेत!


Antima Pal
2025/02/11 16:24:12 IST

केवल 2 फीट बर्फ जमी हुई

    केदारनाथ धाम में इन दिनों केवल 2 फीट बर्फ जमी हुई है.

Credit: social media

चार फीट हुआ करती थी बर्फ

    जबकि पिछले सालों में केदारनाथ में इस समय कम से कम चार फीट बर्फ हुआ करती थी.

Credit: social media

अप्रैल में होगी यात्रा शुरू

    अप्रैल में यात्रा शुरू होने से पहले यहां बर्फ को काटकर रास्ता बनाया जाता था.

Credit: social media

नाम मात्र के लिए बारिश

    बता दें कि इस बार शीतकाल में केदार घाटी में नाम मात्र के लिए बारिश और बर्फबारी हुई.

Credit: social media

बसंत के महीने में ही बर्फ विहीन

    इसके चलते पहाड़ों की ऊंची चोटियां बसंत के महीने में ही बर्फ विहीन हो गई हैं.

Credit: social media

जमी बर्फ भी जल्द पिघलेगी

    मौसम इसी तरह से शुष्क रहा तो यहां जमी बर्फ भी जल्द पिघल जाएगी.

Credit: social media

बर्फबारी कम होने का असर

    बारिश और बर्फबारी कम होने का असर क्षेत्र के तापमान पर भी पड़ा है.

Credit: social media

न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस

    इन दिनों के केदार घाटी का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है.

Credit: social media

नमी कम रहने की आशंका

    कम बर्फबारी होने से वातावरण में नमी कम रहने की आशंका है.

Credit: social media
More Stories