कैलाश मानसरोवर यात्रा में नहीं चलना पड़ेगा पैदल, 10 दिन में होंगे शिव के दर्शन
Princy Sharma
2025/02/11 08:49:09 IST
कैलाश मानसरोवर यात्रा
कैलाश-मानसरोवर यात्रा 2019 से बंद थी, लेकिन अब भारत और चीन के बीच सहमति बनने के बाद यात्रा फिर से शुरू होगी.
Credit: Pinterest नहीं होगी पैदल यात्रा
इस बार यात्रियों को रत्ती भर भी पैदल नहीं चलना पड़ेगा. यात्रा पूरी तरह से गाड़ियों से होगी.
Credit: Pinterest लिपुलेख बॉर्डर
लिपुलेख बॉर्डर तक सड़क बनने के बाद अब यात्रा को गाड़ी से पूरा किया जा सकेगा.
Credit: Pinterest 10 दिन में यात्रा
पहले यह यात्रा 24 दिन में पूरी होती थी, लेकिन अब यह यात्रा सिर्फ 10 दिनों में पूरी होगी
Credit: Pinterest यात्रा का रूट
इस बार यात्रा पारंपरिक रूट से कैलाश-मानसरोवर जाएगी, जो दिल्ली से टनकपुर, पिथौरागढ़ और धारचूला होते हुए होगी
Credit: Pinterest गाड़ियों से यात्रा
पहले यात्री 8 पड़ावों में रुकते थे, लेकिन इस बार सिर्फ गुंजी में दो दिन रुकेंगे. गुंजी के बाद भी लिपुलेख दर्रे तक यात्री गाड़ियों से यात्रा करेंगे, जिससे यात्रा और भी आसान हो जाएगी.
Credit: Pinterest तिब्बत में सड़क नेटवर्क
लिपुलेख दर्रा पार करने के बाद यात्रा तिब्बत में पहुंचेगी, जहां पहले से चीन ने सड़कों का जाल बिछा रखा है.
Credit: Pinterest खर्चा
साल 2019 तक यात्रा का खर्च करीब ढाई लाख रुपये था लेकिन इस बार यात्रा थोड़ा महंगा हो सकता है.
Credit: Pinterest