एक-दूजे के हुए जीत और दिवा, गौतम अडानी ने शेयर की शादी की तस्वीरें
Antima Pal
2025/02/07 20:42:22 IST
अहमदाबाद में की शादी
जीत अडानी ने दिवा जैमिन शाह के साथ अहमदाबाद में शादी की है.
Credit: social media14 मार्च 2023 को हुई थी कपल की सगाई
बता दें कि जीत अडानी और दिवा शाह की सगाई 14 मार्च 2023 को हुई थी.
Credit: social mediaशादी के बंधन में बंधे जीत और दिवा
आज यानी 7 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध चुके है.
Credit: social mediaसादे तरीके से हुई शादी
यह शादी बिल्कुल सादे तरीके से हुई है.
Credit: social mediaगौतम अडानी ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
गौतम अडानी ने तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है.
Credit: social mediaX पर गौतम अडानी ने कैप्शन में किया मेंशन
उन्होंने लिखा “परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए है."
Credit: social media'शांतिवन' में हुई शादी
इस शादी का आयोजन अडानी के अहमदाबाद स्थित घर 'शांतिवन' में किया गया.
Credit: social media 300 मेहमानों को ही दिया गया न्यौता
इस समारोह में केवल 300 मेहमानों को ही बुलाया गया है.
Credit: social media