जिन्हें हिंदुस्तान से थी नफरत, अब कैसे कश्मीर में लड़ रहे चुनाव?


India Daily Live
2024/09/05 09:54:03 IST

बीजेपी के निशाने पर दोनों पार्टियां

    बीजेपी का कहना है कि दोनों राजनीतिक पार्टियां, पुराने आतंकियों के लिए पनाहगार बन रही हैं.

Credit: ANI

कश्मीर की बदल रही सियासत

    जम्मू और कश्मीर की सियासत में अलगाववादी, लोकतंत्र की राह थाम भारतीय ध्वज के नीचे चुनाव लड़ रहे हैं, यह सुखद है.

Credit: ANI

सैयद सलीम गिलानी अब पीडीपी नेता

    अलगाववादी नेता सैयद सलीम गिलानी ने पीडीपी का दामन थाम लिया है.

Credit: ANI

अलगाववादी नेताओं को शरण दे रहीं महबूबा

    महबूबा मुफ्ती अलगाववादी नेताओं को शरण दे रही हैं.

Credit: ANI

अहमद देवसर भी लड़ेगा चुनाव

    अहमद देवसर भी अलगाववादी नेता रहा है, वह भी निर्दलीय चुनाव लड़ेगा.

Credit: ANI

सरजान बरकती भी लड़ रहा है चुनाव

    कश्मीर चुनाव में सरजान बरकती भी उतर पड़ा है.

Credit: ANI

पहले बहिष्कार अब चुनाव

    पहले ये अलगाववादी नेता चुनावों का बहिष्कार करते थे, उन्हें आजाद कश्मीर चाहिए था. अब वे चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.

Credit: ANI

बदल गई घाटी की सियासत

    नए कश्मीर के नेताओं को खबर हो गई है कि अब हालात बदल गए हैं. अलगाववाद का दौर पुराना हो गया है.

Credit: ANI

नए कश्मीर की नई तस्वीर

    अब भारत की कश्मीर का भविष्य है, अब अलगाववाद नहीं, विकासवादी राजनीति करने का दौर आ गया है.

Credit: ANI

इंजीनियर राशिद की पार्टी में अलगाववादियों की फौज

    इंजीनियर राशिद की पार्टी ने कई अलगाववादी नेताओं को चुनावी समर में उतार दिया है. आवामी इत्तेहाद ने 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी किया है.

Credit: ANI
More Stories