क्या रॉबर्ट वाड्रा के जीजा हैं तहसीन पूनावाला? जानिए सच
India Daily Live
2024/05/14 16:54:20 IST
इंडिया डेली लाइव के मंच पर पहुंचे तहसीन
राजनीतिक विश्लेषक और कांग्रेस सपोर्टर तहसीन पूनावाला हाल ही में इंडिया डेली लाइव के मंच पर पहुंचे.
Credit: Instagramतहसीन का बेबाक अंदाज
जहां उन्होंने हालिया चर्चित मुद्दों जैसे सैम पित्रोदा, लोकसभा चुनाव, राम मंदिर, आर्टिकल 370 पर बेबाकी से अपनी राय रखी.
Credit: Instagramक्या आप रॉबर्ड वाड्रा के जीजा हैं?
इस दौरान उनसे यह भी पूछा गया कि क्या वह रॉबर्ट वाड्रा के जीजा हैं? इस पर उन्होंने कहा था कि हां हमारे बीच संबंध है.
Credit: Instagram मोनिका वाड्रा से की थी शादी
दरअसल तहसीन पूनावाला ने 2016 में मोनिका वाड्रा से शादी की थी.
Credit: Instagramशादी में शामिल हुए थे राहुल, सोनिया
उनकी शादी में सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कई दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल हुए थे.
Credit: Instagramरॉबर्ट वाड्रा की चचेरी बहन हैं मोनिका
मोनिका वाड्रा रॉबर्ट वाड्रा की चचेरी बहन हैं.
Credit: Instagram Jewels by Monicka Vadera वेंचर की डायरेक्टर
मोनिका Jewels by Monicka Vadera वेंचर की डायरेक्टर हैं.
Credit: Instagramपिता नहीं थे शादी के लिए राजी
कहा जाता है कि मोनिका के पिता तहसीन से उनकी शादी को लेकर राजी नहीं थे.
Credit: Instagram रॉबर्ट वाड्रा ने दिया था साथ
तब रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी ने मोनिका का सपोर्ट किया था और तहसीन से उनकी शादी कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
Credit: Instagram