
क्या बिहार में सम्राट चौधरी हैं नीतीश कुमार के विकल्प?
Gyanendra Sharma
2024/01/30 18:17:26 IST

बिहार के योगी
सम्राट चौधरी के नाम की चर्चा है. उनका भेषभूशा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह है.
Credit: Google
नेतृत्व की समस्या
बिहार में बीजेपी के समाने नेतृत्व की समस्या रही है. लेकिन बीजेपी को नीतीश कुमार का विकल्प मिल गया है.
Credit: Google
नीतीश कुमार के विकल्प
सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी की कमान सौंपी गई थी. तब किसी को ये अनुमान नहीं था कि एक दिन वे सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे.
Credit: Google
नीतीश की ताकत घटी
नीतीश कुमार की जो सरकार थी, उसे तो गिरा ही दिया है. बेशक नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री हैं, लेकिन पहले की तरह ताकतवर नहीं ही रह गये हैं.
Credit: Google
लव-कुश समीकरण पर वार
बिहार की राजनीति में जाति सच्चाई है. सम्राट चौधरी भी नीतीश के लव-कुश समीकरण के ही नेता हैं. सम्राट चौधरी कुशवाहा हैं, यानी ओबीसी कैटेगरी के नेता हैं.
Credit: Google
सम्राट चौधरी
नीतीश कुमार की राजनीतिक ताकत लव-कुश समीकरण में ही छिपी हुई है. सम्राट चौधरी इसपर असर डाल सकते हैं.
Credit: Google
सुशील मोदी का विकल्प
सम्राट चौधरी बिहार में सुशील मोदी जैसे खूंटा गाड़ कर बैठे बीजेपी नेताओं के भी विकल्प हैं.
Credit: Google