India Daily Webstory

क्या बिहार में सम्राट चौधरी हैं नीतीश कुमार के विकल्प?


Gyanendra Sharma
Gyanendra Sharma
2024/01/30 18:17:26 IST
samrat chaudhary

बिहार के योगी

    सम्राट चौधरी के नाम की चर्चा है. उनका भेषभूशा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह है.

India Daily
Credit: Google
samrat chaudhary

नेतृत्व की समस्या

    बिहार में बीजेपी के समाने नेतृत्व की समस्या रही है. लेकिन बीजेपी को नीतीश कुमार का विकल्प मिल गया है.

India Daily
Credit: Google
samrat chaudhary

नीतीश कुमार के विकल्प

    सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी की कमान सौंपी गई थी. तब किसी को ये अनुमान नहीं था कि एक दिन वे सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे.

India Daily
Credit: Google
samrat chaudhary

नीतीश की ताकत घटी

    नीतीश कुमार की जो सरकार थी, उसे तो गिरा ही दिया है. बेशक नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री हैं, लेकिन पहले की तरह ताकतवर नहीं ही रह गये हैं.

India Daily
Credit: Google
samrat chaudhary

लव-कुश समीकरण पर वार

    बिहार की राजनीति में जाति सच्चाई है. सम्राट चौधरी भी नीतीश के लव-कुश समीकरण के ही नेता हैं. सम्राट चौधरी कुशवाहा हैं, यानी ओबीसी कैटेगरी के नेता हैं.

India Daily
Credit: Google
samrat chaudhary

सम्राट चौधरी

    नीतीश कुमार की राजनीतिक ताकत लव-कुश समीकरण में ही छिपी हुई है. सम्राट चौधरी इसपर असर डाल सकते हैं.

India Daily
Credit: Google
samrat chaudhary

सुशील मोदी का विकल्प

    सम्राट चौधरी बिहार में सुशील मोदी जैसे खूंटा गाड़ कर बैठे बीजेपी नेताओं के भी विकल्प हैं.

India Daily
Credit: Google
More Stories