India Daily Webstory

क्या फर्जी दिव्यांग और फर्जी OBC हैं IAS पूजा खेडकर?


India Daily Live
India Daily Live
2024/07/11 12:08:46 IST
कौन है पूजा खेडकर?

कौन है पूजा खेडकर?

    पूजा खेडकर महाराष्ट्र कैडर की 2022 बैच की ट्रेनी आईएएस अधिकारी हैं.

India Daily
Credit: Social Media
चर्चा में क्यों आई है पूजा खेडकर?

चर्चा में क्यों आई है पूजा खेडकर?

    पूजा खेडकर ने प्रशासन से ऐसी सुविधाओं की मांग की है जो IAS में प्रोबेशनरी अधिकारियों को नहीं मिलती है.

India Daily
Credit: Social Media
कैसे क्रेक किया UPSC?

कैसे क्रैक किया UPSC?

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा खेडकर ने 2019 में जनरल कैटेगरी से यूपीएससी की परीक्षा दी थी लेकिन चयन नहीं हुआ था. दूसरी बार दिव्यांग श्रेणी से परीक्षा पास की.

India Daily
क्या फर्जी OBC हैं IAS पूजा खेडकर?

क्या फर्जी OBC हैं IAS पूजा खेडकर?

    पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने परीक्षा पास करने के लिए फर्जी विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र जमा किए थे.

India Daily
Credit: Social Media
कैसे मिली नियुक्ति?

कैसे मिली नियुक्ति?

    पूजा ने सितंबर 2022 में 4 बार मेडिकल जांच हुई लेकिन चारों बार वह गायब रहीं इसलिए न्यायाधिकरण ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया था लेकिन 2023 में विकलांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत प्रस्तुत कर दी जिससे उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई.

India Daily
Credit: Social Media
पूजा खेडकर पर लगे ये आरोप

पूजा खेडकर पर लगे ये आरोप

    ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर पर आरोप लगा है कि उन्होंने पहले तो गलत और फर्जी तरीके से सिविल सेवा की परीक्षा पास की और अब ट्रेनी के दौरान ही कई सारी चीजों की डिमांड कर दीं

India Daily
Credit: Social Media
पूजा खेडकर पर एक्शन

पूजा खेडकर पर एक्शन

    पुणे में तैनात ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को मंगलवार को मध्य महाराष्ट्र के वाशिम में स्थानांतरित कर दिया गया.

India Daily
Credit: Social Media
अब कहां करेंगे ट्रेनिंग पूरा

अब कहां करेंगे ट्रेनिंग पूरा

    अधिकारिक आदेश के अनुसार पूजा खेडकर वाशिम में अपने प्रशिक्षण का बचा हुआ कार्यकाल पूरा करेगी.

India Daily
Credit: Social Media
कब तक वाशिम में रहेंगी पूजा?

कब तक वाशिम में रहेंगी पूजा?

    30 जुलाई 2025 तक पूजा खेडकर वाशिम में रहेंगी

India Daily
Credit: Social Media
More Stories