भारत के इस गांव में शादी के लिए तरस रहे हैं लड़के, लेकिन लड़कियां बोल रहीं- 'NO'


Ritu Sharma
2025/03/23 13:38:31 IST

गांव की बदहाली बनी शादी में रोड़ा

    हावेरी जिले के जोंदालगट्टी गांव के युवकों को शादी करने में बड़ी परेशानी हो रही है. लड़कियां और उनके परिवार इस गांव में शादी करने से इनकार कर रहे हैं, क्योंकि यहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है.

Credit: Social Media

200 लोगों की आबादी, लेकिन शादी के लिए नहीं मिल रही लड़कियां

    करीब 200 लोगों की आबादी वाले इस गांव में 20 से ज्यादा युवक वर्षों से शादी करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गांव की बदहाली के कारण कोई लड़की शादी के लिए राजी नहीं हो रही.

Credit: Social Media

सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव

    गांव में मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, स्वास्थ्य केंद्र, संचार सेवाएं न के बराबर हैं. यहां के लोग जंगल के रास्ते से गुजरकर मुख्य सड़क तक पहुंचते हैं, जिससे शादी के लिए रिश्ते नहीं आ रहे.

Credit: Social Media

स्कूल में बच्चे नहीं, आंगनवाड़ी हुई खाली

    शादी ना होने और नए बच्चों के जन्म में गिरावट के कारण गांव के स्कूल पर भी असर पड़ा है. इस साल कोई नया दाखिला नहीं हुआ और स्कूल में सिर्फ 5 छात्र बचे हैं. वहीं, आंगनवाड़ी पूरी तरह खाली पड़ी है.

Credit: Social Media

बस सेवा होने के बावजूद समस्या बरकरार

    हाल ही में गांव में बस सेवा शुरू की गई, लेकिन यह सिर्फ सुबह और शाम ही उपलब्ध होती है, जिससे गांव की स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं आया है.

Credit: Social Media

मराठा समुदाय का वर्चस्व, फिर भी रिश्ते नहीं मिल रहे

    गांव के 41 परिवारों में से 34 मराठा समुदाय से आते हैं, जबकि बाकी ओबीसी वर्ग के हैं. विवाह के लिए कुंडली वगैरह सब कुछ मिल जाता है, लेकिन गांव की दुर्दशा देखकर रिश्ते नहीं आ पा रहे.

Credit: Social Media

विधायक से लगाई मदद की गुहार

    गांव के युवाओं ने हाल ही में विधायक यासिर अहमद खान पठान से जन-संवाद बैठक के दौरान अपनी समस्या साझा की और गांव में बेहतर सुविधाओं की मांग की.

Credit: Social Media
More Stories