इस मुस्लिम देश में सड़क बना रहा भारत, पाकिस्तान को लगी मिर्ची
Sagar Bhardwaj
2024/03/02 15:49:22 IST
भारत बनाएगा सड़क
मेघालय को पश्चिम बंगाल से जोड़ने के लिए भारत सरकार ने सड़क बनाने का फैसला किया है.
Credit: Google बांग्लादेश से होकर गुजरेगी सड़क
यह सड़क मुस्लिम देश बांग्लादेश से होकर गुजरेगी.
Credit: Google120 किमी रह जाएगी दूरी
ये सड़क मेघालय के तुरा शहर से पश्चिम बंगाल के बालुरघाट जिले तक बनेगी, जिसके बाद तुरा से बालुरघाट की दूरी महज 120 किमी रह जाएगी.
Credit: Googleफिलहाल 588 किमी है दूरी
फिलहाल मेघालय से पश्चिम बंगाल की दूरी 588 किमी है.
Credit: Googleनया नहीं है यह हाईवे
बता दें कि यह कोई नया हाईवे नहीं है. 1965 में भारत-पाक के बीच जंग शुरू होने तक यह आम नागरिकों के लिए खुला था.
Credit: Google 1971 की जंग के बाद भारतीयों के लिए बंद
हालांकि 1971 की जंग के बाद भारतीयों के लिए इसे बंद कर दिया गया था.
Credit: Googleफिर से खोलने की उठ रही मांग
मौजूदा समय में भारत और बांग्लादेश के लोग इस हाइवे को खोलने की मांग कर रहे हैं.
Credit: Googleपाकिस्तान को लगी मिर्ची
निश्चित ही इस खबर से पाकिस्तान को मिर्ची लगी होगी क्योंकि वह नहीं चाहता कि भारत के उससे पड़ोसी मुल्कों से रिश्ते गहरे हों.
Credit: Google