
भारत ने अफगानिस्तान को दान किए 4.8 टन वैक्सीन
Sagar Bhardwaj
2025/04/24 19:20:17 IST

मानवीय समर्थन
भारत ने अफगानिस्तान को मानवीय समर्थन के तहत 4.8 करोड़ वैक्सीन दान किए हैं.
Credit: x
कौन-कौन से टीके
इन टीकों में रेबीज, टेटनस, हेपेटाइटिस बी और इन्फ्लूएंजा से लड़ने के टीके शामिल हैं.
Credit: x
काबुल ने जताया आभार
इस मदद के लिए काबुल ने भारत का आभार व्यक्त किया है.
Credit: xहजारों की बच सकती है जान
इन टीकों से अफगानिस्तान में हजारों लोगों की जान बच सकती है.
Credit: xपहले भी की मदद
भारत इससे पहले भी अफगानिस्तान की मदद करता रहा है.
Credit: x50,000 मीट्रिक टन गेहूं, 300 टन दवाइयां
इससे पहले भारत 50,000 मीट्रिक टन गेहूं, 300 टन दवाइयां अफगानिस्तान को दे चुका है.
Credit: x27 टन की भूकंप राहत सहायता
27 टन भूकंप राहत सहायता, 40,000 लीटर कीटनाशक, 100 मिलियन पोलियो खुराक, कोविड वैक्सीन, सर्दियों के कपड़े, 1.2 टन स्टेशनरी किट सहित कई खेपें भेज चुका है.
Credit: x