अगर स्वाति मालीवाल को AAP से निकाल दें केजरीवाल तो राज्यसभा सदस्यता का क्या होगा?


Gyanendra Sharma
2024/05/19 15:00:08 IST

मारपीट का आरोप

    आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के पीएस पर मारपीट का आरोप लगाया है.

Credit: Social media

माहौल काफी गर्म

    बिभव कुमार गिरफ्तार हो चुके हैं. इस पूरे मामले के बाद मालीवाल को लेकर माहौल काफी गर्म है.

Credit: Social media

AAP से राज्यसभा सांसद बनी

    मलीवाल इसी साल जनवरी में राज्यसभा के लिए चुनी गई मालीवाल का आप के साथ रिश्ता अचानक क्यों खराब हो गया है?

Credit: Social media

सांसदी चली जाएगी?

    अब सलाव उठ रहे हैं कि अगर केजरीवाल मलीवाल के पार्टी से निकाल दें तो उनकी सांसदी चली जाएगी?

Credit: Social media

नहीं जाएगी सांसदी

    अगर AAP स्वाति मालीवाल को पार्टी से निलंबित करती है तो भी वह राज्यसभा में पार्टी की सांसद बनी रहेंगी.

Credit: Social media

क्या कहता है संविधान?

    संविधान की 10वीं अनुसूची के मुताबिक एक जनप्रतिनिधि केवल दो परिस्थितियों में अयोग्य करार दिया जा सकता है.

Credit: Social media

कैसे जा सकती है सांसदी?

    पहला- अगर वह स्वेच्छा से अपना पद छोड़ या इस्तीफा दे दे. दूसरा- सदन में पार्टी के निर्देश के खिलाफ जाकर वह वोटिंग करता है या फिर मतदान से नदारद रहता है.

Credit: Social media
More Stories