गंगा नदी से कितनी छोटी है यमुना? दोनों पहुंचती है प्रयागराज
Babli Rautela
2025/02/03 13:14:37 IST
गंगा-यमुनोत्री
उत्तराखंड के गंगोत्री हिमनद से गंगा निकलती है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री ग्लेशियर से निकलती है.
Credit: Social Mediaयमुना की कुल लम्बाई
उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तक यमुना की कुल लम्बाई 1,376 किलोमीटर है
Credit: Social Mediaसबसे लंबी नदी
यमुना को भारत की सबसे लंबी नदियों में गिना जाता है.
Credit: Social Mediaप्रयागराज पहुंचती है यमुना
बागपत, दिल्ली, नोएडा, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, काल्पी, हमीरपुर से होते हुए यमुना प्रयागराज पहुंचती है.
Credit: Social Mediaगंगा की लम्बाई
गंगा की कुल लम्बाई 2525 किलोमीटर है
Credit: Social Mediaगंगा की राह
हरिद्वार, ऋषिकेश, कानपुर, जाजमऊ, इलाहाबाद, मिर्ज़ापुर, गाजीपुर, पटना, भागलपुर, बहरामपुर, कोलकाता, भागलपुर में होकर गंगा गुजरती है.
Credit: Social Mediaप्रयागराज पहुंचती हैं गंगा यमुना
उत्तराखंड से निकलने वाली दोनो ही कई शहरों से होते हुए प्रयागराज पहुंचती हैं और मिलती हैं.
Credit: Social Media