इन देशों में भी भारत की तरह ही दिखती है होली की धूम
Babli Rautela
2025/03/12 14:28:18 IST
रंगों का त्योहार
होली भारत में मनाए जाने वाले सबसे खूबसूरत त्योहारों में से एक है. ये रंगों का त्योहार न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में इसी धूम धाम से मनाया जाता है
Credit: Social Mediaनेपाल
नेपाल में होली, जिसे 'फागु पूर्णिमा' के नाम से जाना जाता है, धूम धाम से मनाई जाती है, खास तौर पर तराई क्षेत्र में. लोग चमकीले रंग के पाउडर फेंककर, डांस कर और त्यौहारी खाद्य पदार्थों का आनंद लेने के लिए इकट्ठा होते हैं.
Credit: Social Mediaमॉरीशस
मॉरीशस में, होली एक सार्वजनिक अवकाश है और पूरे द्वीप में उत्साह के साथ मनाया जाता है.
Credit: Social Mediaयूनाइटेड किंगडम
यूनाइटेड किंगडम में, होली भारत की तरह ही मनाई जाती है, खास तौर पर लंदन और लीसेस्टर जैसे शहरों में.
Credit: Social MediaUSA
अमेरिका में, होली बेहद धूम धाम से मनाई जाती है, खासकर बड़े भारतीय समुदायों वाले शहरों में.
Credit: Social Mediaत्रिनिदाद और टोबैगो
त्रिनिदाद और टोबैगो में होली बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है, खासकर बड़े इंडो-त्रिनिदादियन समुदायों वाली जगहों में.
Credit: Social Mediaफिजी
होली इंडो-फिजियन समुदाय द्वारा मनाई जाती है, जहां लोग नाच गाने और रंगों से खेलने के लिए इकट्ठा होते हैं.
Credit: Social Mediaबांग्लादेश
होली बांग्लादेश की हिंदू आबादी द्वारा मनाई जाती है, खासकर राजधानी ढाका में.
Credit: Social Media