भारत के इस क्षेत्र में होली पर लगाया गया प्रतिबंध?


Anubhaw Mani Tripathi
2025/03/14 12:37:28 IST

बीरभूम जिले

    पश्चिम बंगाल सरकार ने बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन में सोनाझुरी हाट में होली समारोह पर प्रतिबंध लगाया है.

Credit: social media

हरियाली

    क्योंकि वहां के वन क्षेत्र में हरियाली को संभावित नुकसान हो सकता है.

Credit: social media

उत्तराखंड

    उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के कुछ गांवों, जैसे क्विली और कुरझन में होली नहीं मनाई जाती है.

Credit: Pinterest

देवी त्रिपुर सुंदरी

    क्योंकि यहां के लोग मानते हैं कि देवी त्रिपुर सुंदरी को शोरगुल पसंद नहीं है.

Credit: social media

दुर्गापुर गांव

    झारखंड के बोकारो जिले के दुर्गापुर गांव में भी होली नहीं मनाई जाती, जहां एक दुखद घटना के बाद यह परंपरा टूट गई थी.

Credit: social media

तमिलनाडु

    तमिलनाडु में लोग होली की बजाय मासी मागम त्योहार मनाते हैं, जो भगवान और पूर्वजों के पृथ्वी पर आने का प्रतीक है.

Credit: social media

गुजरात के रामसर

    गुजरात के रामसर गांव में पिछले 200 वर्षों से होली नहीं मनाई जाती.

Credit: social media

संतों का श्राप

    यह मान्यता है कि वहां के कुछ संतों का श्राप है, जिसके कारण होली का जश्न नहीं मनाया जाता.

Credit: social media
More Stories