India Daily Webstory

CM फड़नवीस ने 47.15 लाख में किस मराठा योद्धा की खरीदी तलवार?


Anvi Shukla
Anvi Shukla
2025/04/30 15:17:10 IST
इतिहास की वापसी

इतिहास की वापसी

    लंदन की नीलामी से रघुजी भोसले की ऐतिहासिक तलवार को महाराष्ट्र सरकार ने खरीदा, अब ये राज्य के पास लौटेगी.

India Daily
Credit: social media
मराठा वीरता की पहचान

मराठा वीरता की पहचान

    यह तलवार रघुजी भोसले की बहादुरी और मराठा इतिहास की गौरवगाथा को दर्शाती है.

India Daily
Credit: social media
तलवार की कीमत ₹47.15 लाख

तलवार की कीमत ₹47.15 लाख

    यह खास तलवार ₹47.15 लाख में एक मध्यस्थ के जरिए खरीदी गई, इसमें सोने की नक्काशी भी है.

India Daily
Credit: social media
तलवार पर है रघुजी भोसले का नाम

तलवार पर है रघुजी भोसले का नाम

    तलवार पर 'श्रीमंत रघुजी भोसले सेनासाहिबसुभा' खुदा है और रघुजी भोसले का नाम सोने से लिखा गया है, जो इसकी विशिष्टता बढ़ाता है.

India Daily
Credit: social media
कौन थे रघुजी भोसले?

कौन थे रघुजी भोसले?

    1740 के दशक में रघुजी भोसले ने बंगाल, उड़ीसा और दक्षिण भारत में मराठा सत्ता को विस्तार दिया.

India Daily
Credit: social media
शाही खजाने से हुई थी चोरी

शाही खजाने से हुई थी चोरी

    1817 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने नागपुर के भोसले खजाने से तलवार समेत कई कीमती वस्तुएं जब्त की थीं, जो अब वापस आई है.

India Daily
Credit: social media
मुख्यमंत्री का बड़ा कदम

मुख्यमंत्री का बड़ा कदम

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐतिहासिक विरासत की वापसी को मराठा गौरव की वापसी बताया और इसे राज्य के लिए गर्व का क्षण बताया.

India Daily
Credit: social media
विभागों की मिलकर मेहनत

विभागों की मिलकर मेहनत

    तलवार की वापसी के लिए संस्कृति मंत्री आशीष शेलार और सीएम कार्यालय की टीम ने तेजी से काम किया और सफलता प्राप्त की.

India Daily
Credit: social media
सोशल मीडिया पर खुशखबरी

सोशल मीडिया पर खुशखबरी

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि मराठा इतिहास की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है और ऐतिहासिक विरासत की वापसी गर्व का विषय है.

India Daily
Credit: social media
More Stories