सबसे ज्यादा सोने के भंडार वाले 10 देश, जानें किस नंबर पर भारत?


Om Pratap
2024/01/18 11:25:06 IST

सोने का क्यों है महत्व?

    सोने का भंडार किसी देश की आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, विशेष रूप से वित्तीय अनिश्चितताओं के समय में.

किस नंबर पर भारत?

    आपको बताते हैं कि सबसे बड़े सोने के भंडार वाले टॉप 10 देशों में कौन-कौन से देश शामिल हैं और भारत किस नंबर पर है.

लिस्ट में सबसे ऊपर अमेरिका

    फोर्ब्स के अनुसार , संयुक्त राज्य अमेरिका के पास दुनिया का सबसे अधिक 8 लाख 1 हजार 336.46 टन सोने का भंडार है.

दूसरे नंबर पर जर्मनी

    जर्मनी के पास 3,352.65 टन का दूसरा सबसे बड़ा सोने का भंडार है.

तीसरे नंबर पर है इटली

    इटली के पास तीसरा सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार 2,451.84 टन है.

सोने के भंडार में चौथे नंबर पर फ्रांस

    सोने के भंडार के मामले में फ्रांस चौथे नंबर पर है. फ्रांस के पास 2,436.88 टन सोने का भंडार है.

पांचवें नंबर पर है रूस

    सोने के भंडार के मामले में पुतिन का रूस पांचवें नंबर पर है. रूस के पास 2,332.74 टन सोने का भंडार है.

चीन का छठा स्थान

    इस मामले में चीन छठे स्थान पर है. चीन के पास 2,191.53 टन सोने का भंडार है.

स्विट्जरलैंड भी सोने के भंडार में आगे

    सोने के भंडार के मामले में स्विट्जरलैंड भी आगे है. इस देश के पास 1,040.00 टन सोने का भंडार है.

जापानी भी पसंद करते हैं गोल्ड

    सोने के भंडार के मामले में जापान, ठीक भारत सेऊपर है. इस मामले में आठवें नंबर पर मौजूद जापान के पास 845.97 टन सोने का भंडार है.

नौवें नंबर पर है भारत

    फोर्ब्स के अनुसार, सोने के भंडार वाले देशों की सूची में भारत नौंवे नंबर पर है. भारत के पास 800.78 टन सोने का भंडार है.

10वें नंबर पर नीदरलैंड

    इस लिस्ट में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर नीदरलैंड है. नीदरलैंड के पास 612.45 टन सोने का भंडार है.

इन देशों के पास भी सोने के भंडार

    टॉप 10 देशों के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब, कनाडा, इंडोनेशिया, ग्रीस, ब्राजील और थाइलैंड के पास भी सोने का भंडार है.

More Stories