India Daily Webstory

भारत में कब जारी होता है हीट वेव? यहां जानें क्या होता है मानदंड


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/03/27 19:33:02 IST
देश में चढ़ रहा तापमान

देश में चढ़ रहा तापमान

    अभी मार्च का महीना पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ है और पारा चढ़ने लगा है. कई राज्यों का तापमान 40 के पार पहुंच गया है. ऐसे में जल्द ही हीटवेव का अलर्ट जारी हो सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
हीटवेव क्या है?

हीटवेव क्या है?

    यह किसी स्थान पर असामान्य रूप से हाई तापमान की अवधि है. हीटवेव जारी करने की सीमा वर्ष के उस समय में उस क्षेत्र में सामान्य रूप से देखे जाने वाले तापमान पर निर्भर करती है.

India Daily
Credit: Pinterest
हीटवेव की घोषणा कैसे की जाती है?

हीटवेव की घोषणा कैसे की जाती है?

    आईएमडी के अनुसार किसी स्थान का अधिकतम तापमान को देख कर ही हीटवेव का ऐलान किया जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
गंभीर हीटवेव के लिए मानदंड

गंभीर हीटवेव के लिए मानदंड

    गंभीर हीटवेव के लिए जब वास्तविक अधिकतम तापमान 47°C या उससे अधिक होना जरुरी है.

India Daily
Credit: Pinterest
मैदानी इलाकों में हीटवेव के लिए मानदंड

मैदानी इलाकों में हीटवेव के लिए मानदंड

    मैदानी इलाकों में हीटवेव जारी करने के लिए कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तापमान होना चाहिए.

India Daily
Credit: Pinterest
पहाड़ी क्षेत्रों में हीटवेव के लिए मानदंड

पहाड़ी क्षेत्रों में हीटवेव के लिए मानदंड

    पहाड़ी क्षेत्रों में हीटवेव तब माना जात है जब कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तापमान हो जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
तटीय क्षेत्रों में हीटवेव के लिए मानदंड

तटीय क्षेत्रों में हीटवेव के लिए मानदंड

    तटीय क्षेत्रों में, अगर अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस या अधिक है और वास्तविक अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस या अधिक है, तो हीटवेव माना जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
लू कब माना जाता है?

लू कब माना जाता है?

    सामान्य तापमान से विचलन के आधार पर, जब विचलन 4.5 डिग्री सेल्सियस से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक होता है, तो उसे लू कहा जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
भीषण लू

भीषण लू

    भीषण लू तथा जब विचलन 6.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक होता है, तो उसे भीषण लू घोषित किया जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories