मुंबई में तपती गर्मी के बीच हरी मिर्च के दामों में लगी आग
Ritu Sharma
2025/03/17 14:41:51 IST
हरी मिर्च की कीमतों में तीन गुना उछाल
पहले 40-50 रुपये किलो बिकने वाली हरी मिर्च अब 125-160 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.
Credit: Social Mediaगर्मी के कारण फसल पर असर
मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में भीषण गर्मी के चलते हरी मिर्च की उपलब्धता कम हो गई है.
Credit: Social Mediaसप्लाई पर पड़ा भारी असर
नागपुर, गुजरात, पालघर और कर्नाटक से मिर्च का स्टॉक मंगाया जा रहा है, लेकिन उत्पादन में 40% की गिरावट आई है.
Credit: Social Mediaट्रांसपोर्टेशन में हो रही भारी बर्बादी
गर्मी के कारण मिर्च ट्रांसपोर्टेशन के दौरान सूख रही है, लाल हो रही है और खराब हो रही है.
Credit: Social Mediaजल्द राहत की संभावना नहीं
थोक व्यापारियों के अनुसार, कीमतों में अभी गिरावट के कोई संकेत नहीं दिख रहे, बल्कि दाम और बढ़ सकते हैं.
Credit: Social Mediaनवी मुंबई का APMC बाजार बना प्रमुख केंद्र
थोक बाजार में फलों, मसालों और सब्जियों की अच्छी उपलब्धता के बावजूद, गर्मी के कारण स्टॉक की कमी हो रही है.
Credit: Social Mediaथोक बाजार से खरीदारी के फायदे
थोक बाजारों में कीमतें अपेक्षाकृत कम होती हैं और यहां से खरीदारी करने से छोटे व्यापारियों को अधिक लाभ मिलता है.
Credit: Social Media