दिल्ली की हवा हुई साफ, हटाई गईं GRAP-2 की पाबंदियां
Sagar Bhardwaj
2025/02/24 19:39:28 IST
GRAP 2 हटा
वायु की गुणवत्ता में सुधार के बाद दिल्ली से GRAP 2 की पाबंदियां हटा ली गई हैं.
Credit: pinterestAQI 186 दर्ज
सोमवार शाम 4 बजे दिल्ली का 24 घंटे का AQI 186 दर्ज किया गया.
Credit: pinterest300 अंक से काफी कम
186 AQI ग्रैप-2 स्टेज को लागू करने के मानदंडों से काफी कम है.
Credit: twitterक्या पाबंदियां हटीं
ग्रैप-2 हटने के बाद अब अंतरराज्यीय बसें दिल्ली में प्रवेश कर सकती हैं.
Credit: xडीजल जनरेटर
अब डीजल जनरेटर चलाने पर प्रतिबंध नहीं रहेगा.
Credit: x पार्किंग फीस वापस
निजी वाहनों को कम करने के लिए बढ़ी हुई पार्किंग फीस वापस ली जाएगी.
Credit: xनिर्माण गतिविधियां
अब दिल्ली में निर्माण संबंधी कार्य बिना रोक टोक के किए जा सकेंगे.
Credit: xग्रैप 1 रहेगा लागू
हालांकि अभी दिल्ली में ग्रैप 1 की पाबंदिया लागू रहेंगी.
Credit: x