Goa liberation Day: गोवा में इन सुपरहिट फिल्मों की हुई है शूटिंग
Babli Rautela
2024/12/19 10:19:58 IST
डियर जिंदगी
25 नवंबर 2016 में रिलीज हुई डियर जिंदगी गोआ में शूट की गई थी.
Credit: Social Mediaऐंग्री इंडियन गोड्डेस्सेस
ऐंग्री इंडियन गोड्डेस्सेस, समुद्र तट, बिकिनी और दबंग लड़कियां की कहानी है.
Credit: Social Mediaफाइंडिंग फैन्नी
फाइंडिंग फैन्नी में एंजी (दीपिका पादुकोण) एक विधवा है. वो फ्रेडी (नसीरूद्दीन) की मदद करना चाहती है. फ्रेडी फैनी नाम के लड़की से प्यार करता है.
Credit: Social Mediaमलंग
मलंग में भरपूर एक्शन, मसाला, ट्विस्ट, बोल्डनेस और रोमांस सबकुछ है. मोहित ने इस फिल्म को आज के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया है.
Credit: Social Mediaगो गोवा गॉन
गो गोवा गॉन 2013 में बनी भारतीय हिंदी जॉम्बी एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसको राज और डीके ने डायरेक्ट किया है.
Credit: Social Mediaलेडीज vs रिकी बहल
लेडिज वर्सेज रिक्की बहल 2011 में रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट और निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है.
Credit: Social Mediaदम मारो दम
दम मारो दम में गोवा हवाई अड्डे पर एक दिन तीन कहानियां एक दूसरे से टकराती हैं और फिर एक साथ नए सफर पर निकल पड़ते हैं.
Credit: Social Media