प्रेमी के फोन में मिलीं 13,000 तस्वीरें, प्रेमिका के उड़े होश
Pankaj Mishra
2024/03/02 16:12:45 IST
प्रेमी के फोन में मिलीं बिना कपड़े के तस्वीरें
बेंगलुरु के एक कॉलेंसटर में काम करने वाली लड़की को उसके प्रेमी के मोबाइल में लड़कियों के 13,000 बिन कपड़े के फोटोज मिले.
Credit: Googleकॉलसेंटर में काम करती है युवती
22 वर्षीय युवती बेलंदूर में कॉलसेंटर में कार्यरत है.
Credit: Googleसाथ काम करते हैं दोनों
उसका 25 साल का प्रेमी आदित्य संतोष भी इसी कंपनी में ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के तौर पर 5 महीने से काम कर रहा है.
Credit: Googleकैसे हुआ खुलासा
युवती आदित्य के साथ 4 महीने से रिश्ते में थी. इसके बाद उसका ब्रेकअप हो गया था.
Credit: Googleप्रेमी ने ली थीं प्रेमिका की तस्वीरें
रिश्ते में रहते आदित्य ने युवती की कुछ तस्वीरें ली थीं, जिन्हें युवती हटाने को कह रही थी.
Credit: Googleपल्ले पड़ गया प्रेमी का फोन
एक दिन सीट पर आदित्य के ना होने पर युवती को उसका फोन मिल गया.
Credit: Googleफोन में मिलीं 13000 तस्वीरें
उसकी गैलरी में बिना कपड़े के लड़कियों की करीब 13,000 तस्वीरें थीं. जिसमें से कई लड़कियां उसकी सहकर्मी थीं.
Credit: Googleयुवक हुआ गिरफ्तार
शिकायत के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Credit: Google