शुक्रवार और 13 तारीख...क्या है दुनिया के सबसे डरावने दिन की सच्चाई
Babli Rautela
2024/12/13 11:13:11 IST
गुड फ्राइडे
आपने अक्सर गुड फ्राइडे के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी अनलकी और अशुभ फ्राइडे के बारे में सुना है.
Credit: Social Media13 तारीख और शुक्रवार
13 तारीख और शुक्रवार को अशुभ माना जाता है. यह दिन इस कदर अशुभ माना जाता है कि लोग अपने घरों से निकलने तक में डरते हैं.
Credit: Social Media13 नंबर से परहेज
कई लोग इस दिन से इतना डरते हैं की वह इस नंबर से बेहद परहेज करते हैं. यहां तक की 13 नंबर की सड़क, गली और अपार्टमेंट नंबर भी 13 नहीं रखा जाता है.
Credit: Social Mediaयूरोपीय देशों में डर
यूरोपीय देशों में शुक्रवार और 13 तारीख के एक साथ होने लोग इस कदर डरते हैं कि वह इस दिन कोई नया और खास काम करने से परहेज करते हैं.
Credit: Social Mediaजुडास, ईसा मसीह का 13वां शिष्य
ईसाई धर्म के मुताबिक इस तारीख को इसलिए अशुभ माना जाता है क्योंकि जुडास जो ईसा मसीह का 13वां शिष्य था, उन्होंने जीसस के साथ गद्दारी की थी.
Credit: Social Mediaशुक्रवार के दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया
शुक्रवार के दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था, इसीलिए इसको अशुभ माना जाता है.
Credit: Social Mediaशुक्रवार के दिन देते थे फांसी
अमेरिका में 19वीं शताब्दी में लगभग सभी फांसी शुक्रवार के दिन ही दी जाती थीं.
Credit: Social Media‘फ्राइडे द थर्टीन्थ’
1980 में आई हॉरर फिल्म ‘फ्राइडे द थर्टिंथ’ ने भी इस मिथक को बढ़ाने का काम किया था.
Credit: Social Media