कैसे और कब हुआ था विलय के बाद जम्मू-कश्मीर में पहला चुनाव?
India Daily Live
2024/08/18 11:49:49 IST
एक हमला और बदली सोच
कश्मीर पर पाकिस्तानी कबाइलियों ने हमला बोला. 26 अक्टूबर को उन्होंने विलय संधि पर हस्ताक्षर कर दिया.
Credit: Social Media27 अक्टूबर से भारत का अभिन्न अंग
27 अक्टूबर 1947 से कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया था
Credit: Social Mediaआसान नहीं थी कहानी
लेकिन ये कहानी आसान नहीं है, न ही एक लाइन में इसे बताया जा सकता है.
Credit: Social Mediaकब हुआ था पहला चुनाव?
जम्मू और कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव 15 अक्टूबर 1951 में हुआ था.
Credit: Social Mediaक्या थी मांग?
राज्य के लिए भारत से अलग एक संविधान की मांग.
Credit: Social Mediaकितनी सीटों पर हुआ था चुनाव?
पहला चुनाव 100 सीटों पर हुआ था, जिसमें 25 सीटें, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लिए रिजर्व थीं.
Credit: Social Mediaकेवल 75 सीटों पर चुनाव
75 सीटों पर केवल चुनवा हुए थे, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर नहीं.
Credit: Social Mediaकौन पार्टी जीती थी?
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी की जीत हुई थी.
Credit: Social Mediaकौन बना था मुख्यमंत्री?
शेख अब्दुल्ला पहले मुख्यमंत्री बने थे.
Credit: Social Media