मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए यात्रियों को क्यों चुकाने होंगे ज्यादा दाम?
Garima Singh
2025/03/18 19:59:56 IST
जून से बढ़ोतरी
मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले घरेलू यात्रियों के लिए हवाई किराए में जून से बढ़ोतरी हो सकती है.
Credit: canvaUDF वसूलने का प्रस्ताव
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एयरलाइनों से यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) वसूलने का प्रस्ताव रखा है।
Credit: canvaइंटरनेशनल यात्रियों के लिए बढ़ेगा UDF
इंटरनेशनल यात्रियों के लिए पहले यह राशि 187 रुपये प्रति यात्री थी. इसे भी बढ़ाकर 650 रुपये प्रति यात्री किया जा सकता है.
Credit: canvaडोमेस्टिक यात्रियों को देना होगा UDF
वहीं डोमेस्टिक यात्रियों के लिए 325 रुपये UDF ली जाएगी. 1 जून 2025 से यह तारीख लागू होगी.
Credit: canva