मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए यात्रियों को क्यों चुकाने होंगे ज्यादा दाम?


Garima Singh
2025/03/18 19:59:56 IST

जून से बढ़ोतरी

    मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले घरेलू यात्रियों के लिए हवाई किराए में जून से बढ़ोतरी हो सकती है.

Credit: canva

UDF वसूलने का प्रस्ताव

    मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एयरलाइनों से यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) वसूलने का प्रस्ताव रखा है।

Credit: canva

इंटरनेशनल यात्रियों के लिए बढ़ेगा UDF

    इंटरनेशनल यात्रियों के लिए पहले यह राशि 187 रुपये प्रति यात्री थी. इसे भी बढ़ाकर 650 रुपये प्रति यात्री किया जा सकता है.

Credit: canva

डोमेस्टिक यात्रियों को देना होगा UDF

    वहीं डोमेस्टिक यात्रियों के लिए 325 रुपये UDF ली जाएगी. 1 जून 2025 से यह तारीख लागू होगी.

Credit: canva
More Stories