किसी लग्जरी होटल से कम नहीं अयोध्या में बन रहीं टेंट सिटी, जानें किराया और सुविधाएं.


Sagar Bhardwaj
2024/01/11 12:28:49 IST

राममय हुआ पूरा देश

    राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या नगरी में हर्षोल्लास का माहौल है. पूरा देश राममय हो चला है.

हर रोज लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

    प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.

बनाई जा रहीं टेंट सिटी

    प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.

अयोध्या में बन रहीं टेंट सिटीज

    ऐसे में इन श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए अयोध्या में टेंट सिटी बनाई जा रही हैं.

लग्जरी होटल से कम नहीं टेंट सिटी

    टेंट सिटी की सुख-सुविधाएं किसी किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है.

मंदिर के पास 8500 एकड़ में बनाई टेंट सिटी

    राम जन्मभूमि मंदिर के पास गुजरात की प्रवेज नामक कंपनी ने 8500 वर्ग मीटर में एक टेंट सिटी बनाई है.

देखने को मिलेगी धार्मिक महत्व की झलक

    इस टेंट सिटी में आपको अयोध्या के धार्मिक महत्व की झलक देखने को मिलती है.

श्रीराम की चरण पादुकाओं के होंगे दर्शन

    टेंट सिटी के एंट्री गेट पर आपको श्रीराम की चरण पादुकाओं के दर्शन होंगे.

क्या होगा किराया

    इस टेंट सिटी में ठहरने के लिए आपको 15 से 20 हजार किराया देना होगा.

कहां बनी है ये हाईटेक टेंट सिटी

    इस हाईटेक टेंट सिटी को अयोध्या में गुप्तार घाट, ब्रह्मकुंड गुरुद्वारे के पास और राम कथा संग्रहालय के पीछे बनाया गया है.

मंदिर ट्रस्ट ने भी बनाई टेंट सिटी

    श्री राम मंदिर ट्रस्ट ने भी सबसे बड़ी टेंट सिटी मणि पर्वत के पास बाग बिजेसी में तैयार की है, जिसमें 3500 साधु संत और 12000 अन्य लोगों के ठहरने की व्यवस्था है.

यहां भी बनाई जा रहीं टेंट सिटी

    इसके अलावा कारसेवकपुरम की टेंट सिटी में 1000, मणिरामदास छावनी परिसर की टेंट सिटी में 800 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है.

More Stories