बिछड़े सभी बारी-बारी, सिब्बल से मिलिंद देवड़ा तक, 2019 के बाद कांग्रेस से अलग हुए ये कद्दावर नेता
Gyanendra Sharma
2024/01/14 16:46:04 IST
कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस का दामन छोड़ा
2019 के लोकसभा चुनाव के बाद कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कर दिया. इनमें कैप्टन अमरिंदर सिंह, ग़ुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेता शामिल रहे हैं.
मिलिंद देवड़ा
55 सालों से कांग्रेस के साथ रहे प्रदेश के बड़े नेता मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया. उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट में का दामन थाम लिया है.
कपिल सिब्बल
पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने 16 मई, 2022 को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बाद में समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद के तौर पर नामांकन भरा था.
गुलाम नबी आजाद
कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने साल 2022 में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रहे आजाद ने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के नाम से अलग पार्टी बनाई है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवंबर 2021 में कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था. वह पंजाब के मुख्यमंत्री थे लेकिन नवंबर 2021 में पार्टी से अनबन के बाद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.
आरपीएन सिंह
आरपीएन सिंह ने जनवरी 2022 में आरपीएन सिंह ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था. झारखंड और छत्तीसगढ़ के प्रभारी रहे सिंह ने बाद में बीजेपी की सदस्यता ले ली.
ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2020 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. वो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. जिससे कमल नाथ सरकार गिर गई थी.
जितिन प्रसाद
जितिन प्रसाद राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते थे. उन्होंने साल 2021 में कांग्रेस छोड़ दी थी. इसके बाद वो भी भाजपा में शामिल हो गए थे. उस दौरान वह यूपी में कांग्रेस के शीर्ष ब्राह्मण चेहरे थे.
हार्दिक पटेल
गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मई 2022 में कांग्रेस छोड़ दी थी. राहुल गांधी हार्दिक को 2019 में पार्टी में लेकर आए थे.
अश्विनी कुमार
फरवरी 2022 में चुनाव से ठीक पहले अश्विनी कुमार ने इस्तीफा दिया जो पूर्व में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. असम कांग्रेस के पूर्व प्रमुख रिपुन बोरा ने भी अप्रैल 2022 में कांग्रेस को अलविदा कह दिया था.