दिवाली के मौके पर हजार का करें निवेश मिलेंगे कई लाख
Purushottam Kumar
2023/11/11 08:14:17 IST
निवेश करने के दौरान लोगों की सबसे बड़ी चुनौती होती है बेहतर योजनाओं का चयन करना ताकि उन्हें बेहतर रिटर्न मिले.
आईए जानते हैं एक ऐसी ही योजना के बारे मे जहां हजारों में निवेश कर कई लाख बनाया जा सकता है.
दरअसल, निवेश करने के लिए PPF एक बेहतर योजना है. यहां निवेश करने पर आपको 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है.
PPF में एक साल में कल से कल 500 और ज्यादा से ज्यादा 1.50 लाख निवेश किया जा सकता है.
अगर आप PPF में हर महीने 11,666 का निवेश करते हैं तो आपको एक शानदार रिटर्न मिल सकता है.
इस योजना में आपको इतनी ही राशि अगले 15 साल तक निवेश करना होगा.
15 साल तक निवेश करने के बाद मैच्योरिटी के समय 37.96 लाख रुपए मिलेंगे.
इस स्कीम में निवेश करने से आपके टैक्स में छूट का भी लाभ मिलेगा.