India Daily Webstory

दिल्ली में 1.7 करोड़ प्राइवेट गाड़ियों के चालान पर क्यों मचा घमासान?


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/04/11 17:19:25 IST
प्राइवेट गाड़ियां

प्राइवेट गाड़ियां

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 9.3 लाख प्राइवेट गाड़ियों पर 3 या उससे ज्यादा ट्रैफिक चालान पेंडिंग हैं. कुल 1.7 करोड़ चालान प्राइवेट गाड़ियों के खिलाफ हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
कमर्शियल गाड़ियां

कमर्शियल गाड़ियां

    वहीं, कमर्शियल गाड़ियों के खिलाफ सिर्फ 16 लाख चालान पेंडिंग हैं, यानी अब प्राइवेट कार मालिक ज्यादा नियम तोड़ रहे हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
गाड़ियों पर 600+ चालान

गाड़ियों पर 600+ चालान

    टॉप 3 प्राइवेट वाहनों पर 601, 509 और 464 चालान दर्ज हैं. ये आंकड़े हैरान करने वाले हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
ओवरस्पीडिंग सबसे आम जुर्म

ओवरस्पीडिंग सबसे आम जुर्म

    स्पीड लिमिट तोड़ने पर सबसे ज्यादा आम चालान हो गया है. उसके बाद गलत पार्किंग (21.5 लाख) और बिना हेलमेट दोपहिया चलाना (21 लाख).

India Daily
Credit: Pinterest
हेलमेट

हेलमेट

    CSIR-CRRI की स्टडी के मुताबिक, सिर्फ 63% लोग हेलमेट सही ढंग से पहनते हैं, बाकी बस दिखावे के लिए.

India Daily
Credit: Pinterest
चालान की वसूली

चालान की वसूली

    सरकार को चिंता है कि कुल चालानों में से केवल 40% का ही भुगतान हो रहा है.

India Daily
Credit: Pinterest
लाइसेंस होगा सस्पेंड

लाइसेंस होगा सस्पेंड

    नए ट्रैफिक नियम के अनुसार, अब अगर 3 महीने के अंदर चालान नहीं भरा गया, तो ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड हो सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
तीन बड़े जुर्म

तीन बड़े जुर्म

    एक वित्तीय वर्ष में अगर 3 बार रेड लाइट जम्प या खतरनाक ड्राइविंग जैसे बड़े जुर्म पकड़े गए, तो लाइसेंस कम से कम 3 महीने के लिए जब्त किया जा सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
इंश्योरेंस

इंश्योरेंस

    जिनके पास पिछली साल से 2 या ज्यादा पेंडिंग चालान हैं, उनका इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ सकता है. अब चालान जेब पर सीधा असर करेगा।

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories