उत्तर भारत में ठंड की मार, इन राज्यों में जारी हुआ शीतलहर का खतरा
Princy Sharma
2024/12/21 07:33:44 IST
शीत लहर
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में शीत लहर से लेकर भीषण शीतलहर के हालात की चेतावनी जारी की है.
Credit: Pinterestपश्चिम राजस्थान और हिमाचल
पश्चिम राजस्थान में 20 और 21 दिसंबर को शीतलहर का असर रहेगा, जबकि हिमाचल प्रदेश में 19 से 23 दिसंबर तक ठंड से लेकर भीषण ठंडी की संभावना है.
Credit: Pinterestदिल्ली
वहीं, दिल्ली की बात करें तो न्यूनतम तापमान शुक्रवार को 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में घना कोहरा भी छाया रहा. इसके साथ दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 'severe' श्रेणी में 434 पर दर्ज किया गया.
Credit: Pinterestउत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के संभल क्षेत्र में भी घने कोहरे का असर है, जबकि यहां का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.
Credit: Pinterestपंजाब और चंडीगढ़
पंजाब और चंडीगढ़ में 19 से 21 दिसंबर तक शीतलहर का असर रहेगा. इसके बाद जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और अन्य क्षेत्रों में भी शीतलहर की संभावना जताई जा रही है.
Credit: Pinterestहिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में 27-28 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से उच्च इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो सकती है. IMD ने इस बारे में अलर्ट जारी किया है.
Credit: PinterestIMD ने दी जानकारी
IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 27-28 दिसंबर को सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते बर्फबारी हो सकती है, जो उच्च इलाकों में देखने को मिलेगी.
Credit: Pinterestजम्मू और कश्मीर
21-22 दिसंबर की रात को जम्मू और कश्मीर के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. 27-28 दिसंबर के बीच और हल्की बर्फबारी का अनुमान है.
Credit: Pinterest