दिल्ली मेट्रो ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, जानें ऐसा क्या किया कमाल?
Garima Singh
2025/02/23 19:46:50 IST
दिल्ली मेट्रो का नया कीर्तिमान
दिल्ली मेट्रो ने ऊंचाई का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. हैदरपुर बादली मोड़ के पास मेट्रो का अब तक का सबसे ऊंचा प्वाइंट बनकर तैयार हुआ है.
Credit: xदिल्ली मेट्रो का सबसे ऊंचा प्वाइंट
यह प्वाइंट मैजेंटा लाइन एक्सटेंशन (जनकपुरी पश्चिम-आर.के. आश्रम मार्ग) का हिस्सा है. जो अब तक का दिल्ली मेट्रो का सबसे ऊंचा प्वाइंट है.
Credit: xयहां बना है सबसे ऊंचा प्वाइंट
यह प्वाइंट हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन के खंबा नंबर 340 पर बना है. इससे पहले, पिंक लाइन पर धौला कुआं में 23.6 मीटर की ऊंचाई वाला प्वाइंट सबसे ऊंचा था.
टूटा रिकॉर्ड
बता दें इससे पहले धौला कुआं पर बना प्वाइंट सबसे ऊंचा था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट गया है.
Credit: xचुनौतीपूर्ण था काम
इस नए प्वाइंट के निर्माण में कई इंजीनियरिंग चुनौतियों का सामना करना पड़ा. क्योंकि येलो लाइन के ऊपर निर्माण और सीमित जगह में काम करना पड़ा था. जगह की कमी एक और बड़ी चुनौती थी.
Credit: Xदूसरा सबसे ऊंचा प्वाइंट
मैजेंटा लाइन एक्सटेंशन पर दूसरा सबसे ऊंचा प्वाइंट भी हैदरपुर बादली मोड़ के पास ही बना है. यह प्वाइंट रेलवे क्रॉसिंग पर बना है और 27.610 मीटर ऊंचा है. यहां 52.288 मीटर लंबा स्टील स्पैन बनाया गया है.
Credit: X