दिल्ली मेट्रो ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, जानें ऐसा क्या किया कमाल?


Garima Singh
2025/02/23 19:46:50 IST

दिल्ली मेट्रो का नया कीर्तिमान

    दिल्ली मेट्रो ने ऊंचाई का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. हैदरपुर बादली मोड़ के पास मेट्रो का अब तक का सबसे ऊंचा प्वाइंट बनकर तैयार हुआ है.

Credit: x

दिल्ली मेट्रो का सबसे ऊंचा प्वाइंट

    यह प्वाइंट मैजेंटा लाइन एक्सटेंशन (जनकपुरी पश्चिम-आर.के. आश्रम मार्ग) का हिस्सा है. जो अब तक का दिल्ली मेट्रो का सबसे ऊंचा प्वाइंट है.

Credit: x

यहां बना है सबसे ऊंचा प्वाइंट

    यह प्वाइंट हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन के खंबा नंबर 340 पर बना है. इससे पहले, पिंक लाइन पर धौला कुआं में 23.6 मीटर की ऊंचाई वाला प्वाइंट सबसे ऊंचा था.

टूटा रिकॉर्ड

    बता दें इससे पहले धौला कुआं पर बना प्वाइंट सबसे ऊंचा था, लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट गया है.

Credit: x

चुनौतीपूर्ण था काम

    इस नए प्वाइंट के निर्माण में कई इंजीनियरिंग चुनौतियों का सामना करना पड़ा. क्योंकि येलो लाइन के ऊपर निर्माण और सीमित जगह में काम करना पड़ा था. जगह की कमी एक और बड़ी चुनौती थी.

Credit: X

दूसरा सबसे ऊंचा प्वाइंट

    मैजेंटा लाइन एक्सटेंशन पर दूसरा सबसे ऊंचा प्वाइंट भी हैदरपुर बादली मोड़ के पास ही बना है. यह प्वाइंट रेलवे क्रॉसिंग पर बना है और 27.610 मीटर ऊंचा है. यहां 52.288 मीटर लंबा स्टील स्पैन बनाया गया है.

Credit: X
More Stories