India Daily Webstory

देखिए दिल्ली का वो 'भूतिया' किला, जहां औरंगजेब ने अपनी बेटी को कैद कर रखा था


Anvi Shukla
Anvi Shukla
2025/03/31 12:35:38 IST
इतिहास

इतिहास

    सलीमगढ़ किला दिल्ली का एक ऐतिहासिक किला है जिसे औरंगजेब ने कारागार बना दिया था. यहां कई प्रमुख हस्तियों को कैद रखा गया था.

India Daily
Credit: pinterest
औरंगजेब की बेटी की कैद

औरंगजेब की बेटी की कैद

    कहा जाता है कि औरंगजेब ने अपनी बेटी जेबुन्निसा को 20 वर्षों तक इस किले में कैद रखा और अंत में भूखा-प्यासा तड़पा कर मार दिया था.

India Daily
Credit: pinterest
सलीमगढ़ की बनावट

सलीमगढ़ की बनावट

    यह किला त्रिभुजाकार है और इसकी दीवारें बड़े पत्थरों से बनी हैं. यह एक पुल के जरिए लाल किले से जुड़ा हुआ है.

India Daily
Credit: pinterest
किसने बनवाया था सलीमगढ़?

किसने बनवाया था सलीमगढ़?

    1546 में शेर शाह सूरी के बेटे सलीम शाह सूरी ने इसे आक्रमण से बचाव के लिए बनवाया था.

India Daily
Credit: pinterest
अकबर और सलीमगढ़ किला

अकबर और सलीमगढ़ किला

    अकबर ने यह किला शेख फरीद बुखारी को जागीर के रूप में दिया था, जिससे इसका प्रशासन उनके अधीन चला गया.

India Daily
Credit: pinterest
शाहजहां और सलीमगढ़

शाहजहां और सलीमगढ़

    शाहजहां के समय इस किले को एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त हुआ, जब उन्होंने दिल्ली को मुगल राजधानी बनाया.

India Daily
Credit: pinterest
औरंगजेब का कारागार बना किला

औरंगजेब का कारागार बना किला

    औरंगजेब ने इस किले को जेल बना दिया और अपने भाई दारा शिकोह, मुराद बख्श और बेटी जेबुन्निसा को यहां कैद किया.

India Daily
Credit: pinterest
मुराद बख्श का अंत

मुराद बख्श का अंत

    मुराद बख्श को पहले सलीमगढ़ और फिर ग्वालियर के किले में कैद किया गया, जहां बाद में उसे मृत्युदंड दिया गया.

India Daily
Credit: pinterest
शाह आलम और गुलाम कादि

शाह आलम और गुलाम कादि

    अफगानी सरदार गुलाम कादिर ने शाह आलम की आंखें फोड़कर उन्हें कैद किया था. बाद में मराठा शासक महादजी सिंधिया ने उन्हें छुड़ाया.

India Daily
Credit: pinterest
भूतिया किले की कहानी

भूतिया किले की कहानी

    इतिहास में कई फांसी और मौत की घटनाओं के कारण सलीमगढ़ को भुतहा किला कहा जाने लगा. अब यह वीरान और रहस्यमयी बना हुआ है.

India Daily
Credit: pinterest
More Stories