जेल में क्या खा रहे हैं केजरीवाल, आ गया पूरा डाइट चार्ट
India Daily Live
2024/04/19 18:56:51 IST
जेल में केजरीवाल
दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल इन दिनों दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं.
Credit: IDLबढ़ रहा है केजरीवाल का शुगर
जेल में केजरीवाल का शुगर लेवल लगातार बढ़ रहा है. ईडी का आरोप है कि वह लगातार मीठा कर रहे हैं.
Credit: IDLकेजरीवाल का डाइट चार्ट
आइए जानते हैं तिहाड़ जेल में बंद सीएम केजरीवाल का डाइट चार्ट क्या है.
Credit: IDLनाश्ता
नाश्ते में केजरीवाल बाजरा उपमा / ओट्स / दलिया / बेसन चीला (सब्जियों के साथ), 2 उबले अंडे का सफेद भाग/ 30 ग्राम पनीर और 1 कप चाय/ दूध दे रहे हैं.
Credit: IDLमिड मॉर्निंग
नाशते के बाद केजरीवाल फल/सूखे मेवे/अंकुरित दाल/भुना हुआ चना खा रहे हैं.
Credit: IDLलंच
लंच के दौरान सीएम केजरीवाल 1 प्लेट हरा सलाद, बाजरा/चपाती-3, सब्जी, दाल-1 कटोरी रायता/दही, 30 ग्राम पनीर (यदि नाश्ते में नहीं खाया हो)
Credit: IDLशाम की चाय
शाम में केजरीवाल 1 कप चाय, सूखे मेवे/अंकुरित दाल/भुने चने/ सब्जियों के साथ बेसन चीला और 1 प्लेट हरा सलाद ले रहे हैं.
Credit: IDLडिनर
केजरीवाल के डिनर में 3 बाजरा/चपाती, 1 कटोरी सब्जी, दाल, 1 कटोरी रायता/दही शामिल है.
Credit: IDLबेड टाईम
डिनर के बाद बेड टाइम में केजरीवाल 1 कप दूध (डबल टोंड/स्किम)/छाछ ले रहे हैं.
Credit: IDL