हारने के बाद संदीप दीक्षित का बदलापुर कैसे हुआ पूरा?
Princy Sharma
2025/02/09 13:14:57 IST
संदीप दीक्षित
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल के वोट काटे, जिससे बीजेपी को फायदा हुआ.
Credit: Social Mediaकेजरीवाल की हार
आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने 4,089 वोटों से हरा दिया.
Credit: Social Mediaसंदीप दीक्षित की भूमिका
खुद संदीप दीक्षित चुनाव नहीं जीत सके लेकिन 4,568 वोट पाकर केजरीवाल के वोटबैंक में सेंध लगा दी, जिससे उनकी हार हुई.
Credit: Social Media10 साल बाद हिसाब बराबर?
2013 में केजरीवाल ने संदीप दीक्षित की मां शीला दीक्षित को हराया था. अब उनके बेटे संदीप ने उनके हारने में भूमिका निभाई.
Credit: Social Mediaबीजेपी को फायदा
बीजेपी ने साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा, जिन्होंने नई दिल्ली सीट जीत ली.
Credit: Social MediaAAP के लिए झटका
AAP को हार मिली, जबकि कांग्रेस के लिए राहत रही कि उसने केजरीवाल के लिए मुश्किल खड़ी की.
Credit: Social Mediaपुरानी राजनीतिक दुश्मनी
2013 और 2015 में केजरीवाल ने शीला दीक्षित को हराया था, अब शीला के बेटे ने अप्रत्यक्ष रूप से बदला लिया है.
Credit: Social Mediaनई दिल्ली सीट
2013 से 2020 तक केजरीवाल इस सीट पर लगातार जीतते रहे, लेकिन 2025 में समीकरण बदल गए. संदीप दीक्षित के लिए यह चुनाव सिर्फ राजनीति नहीं था, बल्कि अपनी मां की हार का जवाब देने का मौका भी था.
Credit: Pinterest