दिल्ली एम्स ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों की सूची में 97वां स्थान हासिल किया है. यह भारत का पहला और एकमात्र अस्पताल है, जो शीर्ष-100 में शामिल हुआ.
Credit: x
न्यूज वीक-स्टेटिस्टा की रैंकिंग
न्यूज वीक और स्टेटिस्टा ने 30 देशों के 2,400 से अधिक अस्पतालों का मूल्यांकन किया. इसमें दिल्ली एम्स को 2024 में 97वां स्थान मिला.
Credit: x
एम्स की सफलता का राज
एम्स प्रशासन के अनुसार, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं, चिकित्सा अनुसंधान और किफायती उपचार ने इसे यह मुकाम दिलाया.
Credit: x
रैंकिंग के मानदंड
रोगी संतुष्टि, नैदानिक परिणाम, स्वच्छता मानक और स्वास्थ्य पेशेवरों की सिफारिशों के आधार पर एम्स को चुना गया.
Credit: x
एम्स का गौरवशाली इतिहास
1956 में स्थापित दिल्ली एम्स अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं और कुशल चिकित्सा पेशेवरों के साथ देश का गौरव है.
Credit: x
मेदांता का भी नाम
गुड़गांव के मेदांता अस्पताल को विश्व के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों की सूची में 146वां स्थान मिला. हृदय रोग, कैंसर और ऑर्गन ट्रांसप्लांट में अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञता के लिए इसे सराहा गया.
Credit: x
PGIMER ने छुआ 228वां स्थान
चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER) को विश्व रैंकिंग में 228वां स्थान प्राप्त हुआ. 1962 में स्थापित यह संस्थान उत्तरी भारत में चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान का प्रमुख केंद्र है.