India Daily Webstory

दिल्ली AIIMS ने इतिहास रचा, दुनिया के टॉप 100 अस्पतालों में दर्ज हुआ नाम


Garima Singh
Garima Singh
2025/04/19 21:33:48 IST
AIIMS

दिल्ली एम्स की ऐतिहासिक उपलब्धि

    दिल्ली एम्स ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों की सूची में 97वां स्थान हासिल किया है. यह भारत का पहला और एकमात्र अस्पताल है, जो शीर्ष-100 में शामिल हुआ.

India Daily
Credit: x
AIIMS

न्यूज वीक-स्टेटिस्टा की रैंकिंग

    न्यूज वीक और स्टेटिस्टा ने 30 देशों के 2,400 से अधिक अस्पतालों का मूल्यांकन किया. इसमें दिल्ली एम्स को 2024 में 97वां स्थान मिला.

India Daily
Credit: x
AIIMS

एम्स की सफलता का राज

    एम्स प्रशासन के अनुसार, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं, चिकित्सा अनुसंधान और किफायती उपचार ने इसे यह मुकाम दिलाया.

India Daily
Credit: x
AIIMS

रैंकिंग के मानदंड

    रोगी संतुष्टि, नैदानिक परिणाम, स्वच्छता मानक और स्वास्थ्य पेशेवरों की सिफारिशों के आधार पर एम्स को चुना गया.

India Daily
Credit: x
AIIMS

एम्स का गौरवशाली इतिहास

    1956 में स्थापित दिल्ली एम्स अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं और कुशल चिकित्सा पेशेवरों के साथ देश का गौरव है.

India Daily
Credit: x
MEDANTA

मेदांता का भी नाम

    गुड़गांव के मेदांता अस्पताल को विश्व के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों की सूची में 146वां स्थान मिला. हृदय रोग, कैंसर और ऑर्गन ट्रांसप्लांट में अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञता के लिए इसे सराहा गया.

India Daily
Credit: x
PGIMER

PGIMER ने छुआ 228वां स्थान

    चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER) को विश्व रैंकिंग में 228वां स्थान प्राप्त हुआ. 1962 में स्थापित यह संस्थान उत्तरी भारत में चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान का प्रमुख केंद्र है.

India Daily
Credit: x
More Stories