'ड्रम में बंद लाश, सूटकेस में सबूत...' ये 10 हत्याएं कंपा देंगी आपकी रूह


Ritu Sharma
2025/03/21 11:36:28 IST

मेरठ हत्याकांड - पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को ड्रम में दफनाया

    मेरठ में 29 वर्षीय सौरभ राजपूत को उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर दर्दनाक मौत दी. पहले नींद का इंजेक्शन दिया, फिर चाकू से हमला कर टुकड़े-टुकड़े कर शव को ड्रम में सील कर दिया. इस हत्या की 6 महीने पहले से प्लानिंग चल रही थी.

Credit: Social Media

श्रद्धा वॉकर केस - 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखी लाश

    दिल्ली के चर्चित केस में आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. शव के 35 टुकड़े किए और फ्रिज में रखकर महीनों तक ठिकाने लगाता रहा. आरोपी को पकड़े जाने के बाद यह देशभर में सुर्खियों में आया.

Credit: Social Media

महालक्ष्मी हत्याकांड - प्रेमी ने किए शव के 59 टुकड़े

    बेंगलुरु में महालक्ष्मी की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर ने कर दी थी. आरोपी ने शरीर के 59 टुकड़े कर फ्रिज में रखा. बाद में वह खुद भी आत्महत्या कर लिया.

Credit: Social Media

वेंकट माधवी केस - शव के टुकड़े कुकर में उबाले

    हैदराबाद में गुरुमूर्ति नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी वेंकट माधवी की हत्या कर दी. शव के टुकड़े कर कुकर में उबाला और तालाब में फेंक दिया. आरोपी ने तीन दिन तक शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की.

Credit: Social Media

हिमानी मर्डर केस - सूटकेस में मिली लाश

    जयपुर में हिमानी नाम की युवती की लाश एक सूटकेस में बंद मिली थी. उसका प्रेमी रोहित उसे छोड़ना चाहता था, जिससे गुस्से में आकर उसने हत्या कर दी. शव को सूटकेस में बंद कर रेलवे स्टेशन के पास फेंक दिया.

Credit: Social Media

सरस्वती वैद्य मर्डर केस - बॉडी के टुकड़े कर फ्राइंग पैन में भून दिया

    मुंबई के मीरा रोड इलाके में सरस्वती वैद्य की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर मनोज साने ने कर दी. चेनसॉ से शव के टुकड़े किए और फिर उन्हें फ्राइंग पैन में भूना. इस केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया.

Credit: Social Media

निक्की यादव केस - ढाबे के फ्रिज में मिली लाश

    दिल्ली के मितरांव गांव में साहिल गहलोत ने अपनी प्रेमिका निक्की यादव की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया. वजह थी कि निक्की शादी का दबाव बना रही थी.

Credit: Social Media

धन्ना लाल सैनी - पत्नी और प्रेमी ने मिलकर जलाया शव

    राजस्थान में गोपाली देवी और उसके प्रेमी दीनदयाल कुशवाहा ने गोपाली के पति की हत्या कर दी. लाश को जंगल में जला दिया, ताकि कोई सबूत न मिले. पुलिस ने दोनों को भागने से पहले गिरफ्तार कर लिया.

Credit: Social Media

उत्पला मर्डर केस - पति ने गला काटकर सिर अलग किया

    महाराष्ट्र के पालघर में 49 वर्षीय आरोपी ने अपनी पत्नी उत्पला की हत्या कर दी. गला काटकर सिर ट्रैवल बैग में रखा और सुनसान जगह पर फेंक दिया. यह मामला भी क्रूरता की हदें पार कर गया.

Credit: Social Media

पिंकी प्रजापति मर्डर - हाथ-पैर बांधकर फ्रिज में रखा शव

    मध्य प्रदेश के देवास में संजय पाटीदार ने अपनी प्रेमिका पिंकी प्रजापति की हत्या कर दी. शव को 8 महीने तक फ्रिज में रखा और किसी को भनक नहीं लगने दी. आरोपी लिव-इन रिलेशनशिप में था और शादी के दबाव से परेशान था.

Credit: Social Media
More Stories